
आरक्षण को लेकर ओबीसी महासभा का प्रदर्शन:जन आक्रोश रैली निकाल तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन, 51 फीसदी आरक्षण देने और जातिगत गणना करने की मांग :
शनिवार, 24 दिसंबर 2022
Comment
आदर्श ठाकरे
ब्यूरो चीफ जिला बालाघाट
ओबीसी आरक्षण का मामला अब तूल पकड़ने लगा है। जिले में शुक्रवार को ओबीसी महासभा ने तुलसी पार्क में एक सभा का आयोजन किया। यहां से जन आक्रोश रैली निकाली गई जो स्टेशन रोड, गांधी पार्क, एफओबी और अस्पताल चौराहा से होते हुए कलेक्ट्रेट पहुंची। यहां ओबीसी आरक्षण की मांग को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा गया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन किया। ज्ञापन में ओबीसी को 51 फीसदी आरक्षण देने सहित 5 सूत्रीय मांगें रखी गईं।
इन मांगों को लेकर विरोध
पंचायत चुनाव और नगरीय निकाय चुनावों में ओबीसी वर्ग को 51 प्रतिशत आरक्षण लागू किया जाए। मप्र विधानसभा में विशेष सदन बुलाकर "विशेष अधिकार प्रस्ताव" से ओबीसी वर्ग को अनुच्छेद 340 के तहत घोषित आरक्षण को संविधान की 9वीं अनुसूची में जोड़े जाने के लिए केंद्र सरकार को प्रस्ताव भेजा जाए। मप्र शासन एवं राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग द्वारा मप्र में रह रहे ओबीसी वर्ग की आर्थिक, सामाजिक, राजनैतिक और शैक्षणिक रूप गणना कर आंकड़े सार्वजनिक किए जाएं।
मामले की न्यायिक जांच की जाए
ज्ञापन में मांग करते हुआ कहा गया कि ओबीसी महासभा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. बिजेंद्र सिंह यादव के साथ कोतवाली अशोकनगर में पदस्थ थाना प्रभारी ने अभद्रता की थी। साथ ही गलत तरीके से दर्ज किए गए मामले की न्यायिक जांच की जाएं।
0 Response to "आरक्षण को लेकर ओबीसी महासभा का प्रदर्शन:जन आक्रोश रैली निकाल तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन, 51 फीसदी आरक्षण देने और जातिगत गणना करने की मांग :"
एक टिप्पणी भेजें