-->
बालाघाट में भी कोरोना के खतरे की आहट:70% से ज्यादा लोगों ने नहीं लगाया बूस्टर डोज, RTPCR जांच के साथ ही मौजूद नहीं रेपिड कीट

बालाघाट में भी कोरोना के खतरे की आहट:70% से ज्यादा लोगों ने नहीं लगाया बूस्टर डोज, RTPCR जांच के साथ ही मौजूद नहीं रेपिड कीट

आदर्श ठाकरे
 ब्यूरो चीफ   जिला बालाघाट 



बालाघाट जिले में 70 फीसदी से ज्यादा लोगों ने कोरोना का बूस्टर डोज नहीं लगाया हैं। एक बार फिर कोरोना लोगों को डराने लगा हैं। विदेशों में कोरोना के बढ़ते दायरे को लेकर जल्द ही सरकार नई गाडडलाइन जारी कर सकती हैं।
 हालाकि विभागीय तौर पर लोगो मास्क लगाने, भीड़ वाले हिस्सों से दूरी बनाए रखने के साथ ही सार्वजनिक कार्यक्रमों में शामिल नहीं होने की अपील की हैं।
विभागीय तौर पर जानकारी के अनुसार, जिले में कोरोना वैक्सीन के बूस्टर डोज को लेकर लोग गंभीर नहीं रहे और अधिकतर लोगों ने बूस्टर डोज नहीं लगाया हैं। 
जानकारी करीब 30 फीसदी लोगो ने ही बूस्टर डोज लगाया हैं, जबकि पहला और दूसरा डोज करीब 95 फीसदी लोगों ने लगा लिया हैं। भले ही विभाग के अफसर 90 फीसदी लोगों के बूस्टर डोज लगाने का दावा कर रहे हैं, लेकिन जमीनी हकीकत इसके उलट हैं।

मरीज बढ़ने से बढ़ेगी परेशानी :

इधर, मप्र के अन्य जिलों में एक अथवा दो नए मरीज मिलने से लोगों की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। कोरोना को बढ़ने से रोकने के लिए विभागीय तौर पर सुरक्षित रहने के साथ ही इसकी गाइडलाइन जारी की जा सकती हैं। नए वैरिएंट को लेकर प्रदेश में अभी नई गाइडलाइन शीघ्र ही आने की संभावना है।


विभागीय तौर पर जारी की गई अपील:

कोरोना के संभावित खतरे को देखते हुए जिला प्रशासन एवं मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मनोज पांडेय ने मात्र अपील जारी करते हुए लोगों से भीड़ से बचने, मास्क लगाने एवं बुखार, सर्दी-खांसी होने पर आईसोलेट होने की अपील की हैं।

लंबे समय से नहीं हो रही जांच:

इधर, इस संबंध में सीएमएचओ डॉ. मनोज पांडे ने बताया कि उन्हें विभाग से शीघ्र नए वैरिएंट को लेकर गाइडलाइन प्राप्त होने की संभावना है। लेकिन बालाघाट में कोरोना की जांच के लिए आरटीपीसीआर और रेपिट टेस्ट के लिए कीट उपलब्ध नहीं है और न ही लम्बे समय से कोई जांच की जा रही है l

0 Response to "बालाघाट में भी कोरोना के खतरे की आहट:70% से ज्यादा लोगों ने नहीं लगाया बूस्टर डोज, RTPCR जांच के साथ ही मौजूद नहीं रेपिड कीट"

Ads 1

TOP CONTENT

ADS 3

ADS 4