
कटंगी में नेत्र परीक्षण शिविर:7 माह की बच्ची सहित 126 लोगों के कराएंगे मोतियाबिंद के ऑपरेशन
शनिवार, 24 दिसंबर 2022
Comment
आदर्श ठाकरे
ब्यूरो चीफ जिला बालाघाट
महावीर इंटरनेशनल बालाघाट व कटंगी केंद्र ने गुरुवार को कटंगी के देवरी पंचायत भवन में निशुल्क नेत्र शिविर लगाया। इसमें आंखों की जांच की गई।
192 मरीजों की जांच की गई इसमें से मोतियाबिंद लैंस प्रत्यारोपण के लिए चिन्हित किए गए। इसमें एक बच्ची भी है वह सिर्फ सात महीने की है। 100 अधिक लोगों को कंबल बांटे, दवा व चश्मा वितरण किया गया।
महावीर इंटरनेशनल के अंतराष्ट्रीय उपाध्यक्ष वीर सोहन वैध ने 7 माह की बच्ची अर्चना/ इंद्र कुमार गजबे को भी ऑपरेशन के लिए भेजा।
उसका जबलपुर में ऑपरेशन कराया जाएगा। शिविर में आए लोगों में से126 के मोतियाबिंद ऑपरेशन 23 को होंगे। कटंगी से आए डाॅ.गिरेंद पावर ने सभी मरीजों का परीक्षण कर नि:शुल्क दवाएं दी गई। शिविर में कुल 585 लोग लाभान्वित हुए।
ये रहे मौजूद
शिविर में सोहन वैध, सुशील जैन, त्रिलोक चंद कोचर, राकेश सचान, डाॅक्टर पवार, विशाल कोठारी, राजू यादव, डाॅक्टर मुलायम जैन, डाॅक्टर कर्मवीर, कैलाश शर्मा तथा देवरी के सरपंच की पूरी टीम ने शिविर में पुरा सहयोग किया।
0 Response to "कटंगी में नेत्र परीक्षण शिविर:7 माह की बच्ची सहित 126 लोगों के कराएंगे मोतियाबिंद के ऑपरेशन"
एक टिप्पणी भेजें