
प्रार्थना के दौरान दो छात्राएं चक्कर आने से गिरकर हुई बेहोश
शनिवार, 24 दिसंबर 2022
Comment
आदर्श ठाकरे
ब्यूरो चीफ जिला बालाघाट
शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नवेगांव में,प्रेयर के दौरान दो छात्राएं चक्कर आने से गिरकर हुई बेहोश
ग्रामीण थाना अंतर्गत शासकीय उत्तर माध्यमिक विद्यालय नवेगांव में प्रेयर के दौरान दो छात्रा अचानक चक्कर आने से बेहोश हो गई दोनों छात्रा जिनमें जागृति पिता रमेश चौधरी 15 वर्ष ग्राम भमोड़ी, प्रियंका पिता जितेंद्र लिल्हारे 14 वर्ष ग्राम पेंडरई निवासी है जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कुमारी जागृति चौधरी कक्षा 10वीं की छात्रा है और कुमारी प्रियंका लिल्हारे कक्षा 9 वी की छात्रा हैऔर दोनों शासकीय उत्तर माध्यमिक विद्यालय नवेगांव में पढ़ती है।
बताया गया है कि 10 बजे करीब दोनों छात्रा जागृति और प्रियंका अन्य छात्राओं के साथ अपनी स्कूल आई थी। 10:30 बजे करीब स्कूल के सामने प्रेयर हो रही थी ।उसी दौरान अचानक यह दोनों छात्रा चक्कर आने से गिर गई और बेहोश हो गई।
दोनों छात्राओं का अचानक स्वास्थ्य खराब होने के संबंध में उनके परिजनों को सूचित किया गया।
जिनके आने के बाद दोनों छात्राओं को 100 डायल से जिला अस्पताल बालाघाट लाकर भर्ती किया गया। जहां पर दोनों छात्रा की हालत खतरे से बाहर बताई गई
0 Response to "प्रार्थना के दौरान दो छात्राएं चक्कर आने से गिरकर हुई बेहोश"
एक टिप्पणी भेजें