-->
युवक ने किया कीटनाशक दवा का सेवन

युवक ने किया कीटनाशक दवा का सेवन

आदर्श ठाकरे
ब्यूरो चीफ   जिला बालाघाट 


     घरेलू बातों से आहत होकर एक 18 वर्षीय युवक ने कीटनाशक दवा का सेवन कर लिया।जिसकी तबीयत खराब होने पर उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
 युवक का नाम थाना भरवेली ग्राम आगरवाड़ा बीजा टोला निवासी अक्षय पिता तेजलाल शरणागत बताया गया है। जिसका जिला अस्पताल में उपचार जारी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अक्षय मजदूरी का कार्य करता है जो आगरवाड़ा में अपने नाना के घर गया हुआ था। 
जहां से वापस बिजाटोला आने अपने घर आने के बाद वह घरेलू बातों को लेकर टेंशन में आ गया और उसने घर पर रखी खेतों में डालने वाली कीटनाशक दवा का सेवन कर लिया जिससे उसकी तबीयत खराब हो गई चक्कर आने लगे और उल्टियां होने लगी। यह बात उसने अपने परिजनों को बताई जिनके परिजनों ने 108 एंबुलेंस की मदद से उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया l

0 Response to "युवक ने किया कीटनाशक दवा का सेवन"

Ads 1

TOP CONTENT

ADS 3

ADS 4