-->
भालू के हमले से एक व्यक्ति घायल:खेत में काम करते हुए किसान पर किया हमला, भाई ने पहुंचाया अस्पताल

भालू के हमले से एक व्यक्ति घायल:खेत में काम करते हुए किसान पर किया हमला, भाई ने पहुंचाया अस्पताल

आदर्श ठाकरे
ब्यूरो चीफ   जिला बालाघाट 


बालाघाट नवेगांव थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम समनापुर निवासी रमेश पिता सेवक राम मोर (35) भालू के हमले से घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। 
      इस संबंध में घायल रमेश ने बताया कि गुरुवार की सुबह खेत में काम कर रहा था। इसी दौरान वह शौच करने के लिए खेत के बाजू में चला गया।

   उसके खेत के पास जंगल लगा होने के कारण एक भालू आकर उस पर पीछे से हमला कर दिया। भालू हमला करने के बाद वह चिल्लाया तो खेत के पास उसका भाई भी था। जो भाई को बचाने के लिए दौड़ा।
 आवाज आने के बाद आवारा कुत्तों ने भी भोंकना शुरू कर दिया गया। जिसके बाद भालू कुत्तों पर हमला कर जंगल में भाग गया। घायल रमेश के भाई ने बाइक पर बैठा कर उसे जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया।

0 Response to "भालू के हमले से एक व्यक्ति घायल:खेत में काम करते हुए किसान पर किया हमला, भाई ने पहुंचाया अस्पताल"

Ads 1

TOP CONTENT

ADS 3

ADS 4