
बालाघाट में बाघ का हमला किसान पर:
शुक्रवार, 30 दिसंबर 2022
Comment
आदर्श ठाकरे, ब्यूरो चीफ
खेत में काम कर रहे शख्स को बनाया निशाना, रेंजर बोले- टाइगर के हमले के निशान नहीं
बालाघाट जिले के चांगोटोला थाना क्षेत्र के ग्राम घुनाड़ी में बाघ ने एक शख्स पर हमला कर दिया। बाघ के हमले से शख्स की मौत हो गई। वन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, मृतक की पहचान तोप सिंह इनवाती के रूप में हुई है, जो घुनाडी निवासी ही है।
ग्रामीणों ने बताया कि तोप सिंह किसी काम के लिए अपने खेत गया हुआ। तभी बाघ ने मौका पाते ही हमला कर दिया। जब परिजन खेत पहुंचे, तो तोप सिंह मृत था। जिसकी सुचना पुलिस को दी गई। मामले की सुचना लगते पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आवश्यक कार्रवाई प्रारंभ कर दी है।
बाघ के हमले के नहीं है निशान
घुनाड़ी सर्कल के डिप्टी रेंजर ने भी कहा है कि प्रारम्भिक जांच में बाघ के हमले के कोई निशान नहीं मिले है। वन अमला मौके पर है, जांच कर रहा है। पीएम रिपोर्ट पर ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।
0 Response to "बालाघाट में बाघ का हमला किसान पर:"
एक टिप्पणी भेजें