
क्रिकेट प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रुप में पहुंचे भाजपा जिला उपाध्यक्ष: गौरव पारधी
शुक्रवार, 30 दिसंबर 2022
Comment
आदर्श ठाकरे,ब्यूरो चीफ
गत दिवस कटंगी तिरोड़ी जनपद क्षेत्र के ग्राम कटेदरा में ग्राम के खेलप्रेमियों द्वारा रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजित की गई।
इस प्रतियोगिता में क्षेत्र से युवा क्रिकेट खिलाड़ियों के खेल का लुफ्त उठाया। क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन अवसर पर आयोजन समिति के साथ भाजपा जिला उपाध्यक्ष गौरव सिंह पारधी उपस्थित हुए एवं समस्त युवा वर्ग को संबोधित करते हुऐ उनका मार्गदर्शन किया व ऐसे ही निरंतर अपने क्षेत्र में प्रतियोगिताओं के माध्यम से युवाओं को आगे बड़ने का प्रोत्साहन दिया l
श्री गौरव सिंह पारधी ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि मानव जीवन में खेलों का बहुत अधिक महत्व है और खेलों के माध्यम से युवा वर्ग अपने भविष्य को बेहतर बना सकता है और साथ ही अपने जीवन को एक अच्छी राह प्रदान कर सकता है खेलों का हमारे जीवन में होना बहुत ही अति आवश्यक है l
युवा वर्ग को ऐसे ही हमेशा अपने क्षेत्र के साथ-साथ अपने गांव अपने समाज के लिए कुछ अच्छा कार्य करते रहना चाहिए जिससे देश को एक नई दिशा मिलेगी और आने वाली पीढ़ी को इसे बहुत कुछ सीखने का मौका मिलेगा l श्री गौरव पारधी ने कहा कि युवाओं के माध्यम से ही देश राष्ट्र का पुनर्निर्माण संभव है और इसमें युवाओं की अहम भूमिका होगी lऔर युवा खिलाड़ियों को उत्कृष्ट खेल के लिए प्रेरित करते हुए उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।
0 Response to "क्रिकेट प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रुप में पहुंचे भाजपा जिला उपाध्यक्ष: गौरव पारधी "
एक टिप्पणी भेजें