ठेका मजदूर यूनियन की ओर से हर्ल के मुख्य गेट पर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन एवं आम सभा किया जाएगा ।
रवि फिलिप्स (ब्यूरो चीफ धनबाद)
सिंदरी ;सीटू से संबद्ध ठेका मजदूर यूनियन सिंदरी की की एक विस्तारित बैठक कल्याण केंद्र सिंदरी में गोपाल राय की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में बिहार कोलियरी कामगार यूनियन के केंद्रीय अध्यक्ष सुंदर लाल महतो ,ठेका मजदूर यूनियन के नेता काली सेनगुप्ता, अखिल भारतीय किसान सभा के नेता संतोष महतो, सिमरन विद सीपीआईएम के वरिष्ठ नेता सुरेश प्रसाद गुप्ता मार्गदर्शन के लिए मुख्य रूप से उपस्थित थे । वक्ताओं ने कहा पिछले दिनों जुलूस प्रदर्शन के माध्यम से हर्ल प्रबंधन को 3 सूत्री मांगों पत्र सौंपा गया था । जिसमे इंडस्ट्रियल डिस्प्यूट एक्ट 25 एच के तहत बंद कारखाना के स्थान पर दूसरा कारखाना खोलने पर हटाए गए ठेका श्रमिकों को नियोजन में प्राथमिकता, करखाना स्थापना के समय विस्थापित परिवार को नियोजन में प्राथमिकता और सिंदरी शहर एवं आसपास गांव के स्थानीय बेरोजगारों को नियोजन में प्राथमिकता माग थी। मांग के प्रति सहमति जताने के बाद भी हर्ल प्रबंधन ने किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं की । नेताओं ने कहा हर्ल प्रबंधन के इस मजदूर विरोधी रुख, के विरोध में आगामी 18 जनवरी को ठेका मजदूर यूनियन की ओर से हर्ल के मुख्य गेट पर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन एवं आम सभा किया जाएगा । इस सभा को सीपीआई(एम) के झारखंड राज्य सचिव प्रकाश विप्लव जेबीसीसीआई के सदस्य सुजीत भट्टाचार्य मुख्य रूप से संबोधित करेंगे।
बैठक में फैसला लिया गया कि 18 जनवरी के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सिंदरी शहर एवं आसपास के गांव में लगातार ग्रुप मीटिंग के माध्यम से सिंदरी की जनता को गोलबंद करने का प्रयास किया जाएगा।
बैठक में समीरन विद रामदेव हजारी, राम लाल महतो, परमेश्वर यादव, अर्जुन कर्मकार, गणेश टूडू, बबलू बाउरी, गोपाल राय, बेला बाउरी, विमल महतो, बबलू मल्लिक, मंगल राय, लालू राय, राष्ट्रपति तिवारी, शिबू सोरेन, राम प्रसाद मंडल मुख्य रूप से उपस्थित थे
0 Response to "ठेका मजदूर यूनियन की ओर से हर्ल के मुख्य गेट पर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन एवं आम सभा किया जाएगा ।"
एक टिप्पणी भेजें