-->
सिंदरी बस्ती मालिक तोला मे कामरेड मांगा राम की दसवीं पुण्य तिथि  मनाई गई

सिंदरी बस्ती मालिक तोला मे कामरेड मांगा राम की दसवीं पुण्य तिथि मनाई गई

दिनांक 10/12/2022 को सिंदरी बस्ती मालिक तोला मे कामरेड मांगा राम की दसवीं पुण्य तिथि मासस के बैनर तले मनाई गई  जिसमे मुख्य अतिथि  बिजय झा ने कहाँ की देश की 75 वी अमृत महोत्सव देश मना रहा है पर सरकार 17 सरकार बदली पर सिंदरी बस्ती के लोगो की स्थिति वही है आज गाँव के लोगो को मुलभुत समस्या का सामना करना पड़ रहा है ग्रामवाशी शहरी विकाश योजना का आवास तक का लाभ नहीं ले पा रहे है जाती प्रमाण पत्र नहीं मिल पा रहा है जिनकी जमीन गई! उनको रोजगार नहीं मिल रहा है ये बहुत बड़ा अन्याय है हम ग्राम वाशी के साथ जब जहाँ जरुरत पड़ेगी साथ रहूँगा स्व मांगा राम मलिक को सच्ची श्रधांजलि उनके अधूरा कार्य को पूरा करना है मासस के जिला अध्यक्ष बिन्दा पासवान ने कहां गरीब मजदूर, किसान की लड़ाई मांगा राम मालिक ने लड़ी है आज उनकी आवाज बन कर  के कार्य को पूरा करना है  ! मंच की अध्यक्षता  कर रहे छोटन  चाटर्जी  ने कहाँ की सिंदरी के स्थनीय, मुलवासी,6,664 एकड़ जमीन पर बसें लोगो को रोजगार की प्राथमिकता हर्ल प्रबंधन को देना होगा नहीं तो इस अन्याय के बिरुद्ध ग्राम बाशी एकजुट हो कर अहिंसात्मक आंदोलन करेंगे मंच का संचलन बलदेव रजवार ने किया उपस्थित लोगों में दिलीप महतो  जिला सचिव कसीनाथ मल्लिक ,संजय मल्लिक, मिथुन मंडल, पिंटू मल्लिक, मिठू चटर्जी, भक्ति पद पॉल ,स्यामा पद मल्लिक ,जीतू सिंह  ,सहदेव सिंह, स्वपन मंडल, दिलीप मिश्रा, शैलेन्द्र द्विवेदी, हरे मुरारी, रामु मल्लिक, हीरा लाल महतो,  भोला नाथ रंवार, आदि लोग ने अपने  विचर रखे  जहा सैकड़ो ग्रामीण उपस्थित थे






















0 Response to "सिंदरी बस्ती मालिक तोला मे कामरेड मांगा राम की दसवीं पुण्य तिथि मनाई गई"

Ads 1

TOP CONTENT

ADS 3

ADS 4