-->
 मानव के अधिकार का हनन हो रहा है : एडवा

मानव के अधिकार का हनन हो रहा है : एडवा

          रवि फिलिप्स  (ब्यूरो चीफ धनबाद)


भूतगड़िया, झरिया दिनांक 10 दिसंबर

अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति (एडवा) की झरिया अंचल कमिटी की ओर से भूतगडिया महतो बस्ती में मानवाधिकार दिवस पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया।

संगोष्ठी में वक्ताओं ने कहा कि आज मानव के अधिकार का हनन साजिश के तहत किया जा रहा है। मानव का शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार  पर समान अधिकार है, जो आज खतरे में है। मानवाधिकार आयोग भी ईमानदारी से अपना कार्य नहीं कर रही है। जहां मानव के अधिकारों का हनन हो रहा है, वहां मानवाधिकार आयोग चुप्पी साधे रहती है, हैं इसके खिलाफ संघर्ष करना होगा।

वक्ताओं ने कहा कि डीनोबीली स्कूल सिंदरी में दस माह पूर्व अमानवीय तरीके से वर्ग दशम के छात्र अस्मित अकास की हत्या कर दी, पुलिस प्रशासन तथा स्कूल प्रबंधन घटने को दबाने का प्रयास कर रही है।

महिला समिति इस घटने के खिलाफ आंदोलन करेगी।

संगोष्ठी की अध्यक्षता मिठू दास ने किया तथा संगोष्ठी को एडवा की जिलाध्यक्ष उपासी महताइन, जिला संयुक्त सचिव रीना पासवान, सिंदरी नगर अध्यक्ष रानी मिश्रा, कोषाध्यक्ष बासुमति स्वैंन, दलित शोषण मुक्ति मंच के राष्ट्रीय संयुक्त सचिव शिव बालक पासवान, अस्मित न्याय मंच सिंदरी के संयोजक विकास कुमार ठाकुर, गौतम प्रसाद, मृत छात्र अस्मित के पिता प्रफुल कुमार स्वैंन, आर के मिश्रा, सूर्य कुमार सिंह, सुबल चंद्र दास, विनोद कुमार महतो, घनश्याम महतो, बैजनाथ महतो, सुरेश महतो, डीवाईएफआई नेता जितेंद्र पासवान आदि मुख्य रूप से मौजूद थे।























0 Response to " मानव के अधिकार का हनन हो रहा है : एडवा"

Ads 1

TOP CONTENT

ADS 3

ADS 4