-->
बैठक कर अपराधियों का करें सामाजिक बहिष्कार : रविन्द्र प्रसाद सिंह

बैठक कर अपराधियों का करें सामाजिक बहिष्कार : रविन्द्र प्रसाद सिंह

रवि फिलिप्स  (ब्यूरो चीफ धनबाद)

सिंदरी साईं संस्थान के संरक्षक रविंद्र प्रसाद सिंह ने कहा सिंदरी निवासी जिसमें नेतृत्वकर्तागण, प्रबुद्ध नागरिक, पूर्व निर्वाचित प्रतिनिधि, चेंबर ऑफ कॉमर्स के सदस्य द्वारा एक आम बैठक का आयोजन कर सिंदरी में बढ़ते अपराध एवं सिंदरी में रह रहे अपराधी के विरुद्ध चर्चा करते हुए अपराधियों का सामाजिक बहिष्कार किया जाए तथा इसकी सूचना प्रशासन को देकर कानूनी कार्रवाई कराई जाए। अक्सर ऐसा देखा जा रहा है कि बाहर से पुलिस आकर सिंदरी में छापामारी कर अपराधियों को पकड़ कर ले जा रहे हैं। जिसमें शांति पूर्ण सिन्दरी का इतिहास नष्ट हो रहा है तथा सिंदरी अखबार की सुर्खियों में बनते हुए अपने गौरव वन छवि कलंकित होने की दिशा में अग्रसर है। पूर्व में तथा आज भी सिंदरी स्थित क्वाटर से कई अपराधी गिरफ्तार हुए हैं जो अपने द्वारा किए गए अपराध को स्वीकार किए हैं। अपराधियों के प्रभाव में सिंदरी के युवा वर्ग के आने की संभावना बढ़ती जा रही है। जिसके निराकरण के लिए अविलंब इस विषय पर निर्णय लेकर अपराधी के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई करने हेतु प्रशासन की मदद ली जाए अन्यथा आने वाला समय सिंदरी वासियों के लिए भयावह होगा।

























Related Posts

0 Response to "बैठक कर अपराधियों का करें सामाजिक बहिष्कार : रविन्द्र प्रसाद सिंह"

Ads 1

TOP CONTENT

ADS 3

ADS 4