-->
अंचल अधिकारी बलियापुर बने एसडीएम

अंचल अधिकारी बलियापुर बने एसडीएम


रवि फिलिप्स (ब्यूरो चीफ धनबाद) भानुमित्र न्यूज़🖋️
बलियापुर अंचल अधिकारी प्रवीण कुमार सिंह एसडीएम रैंक में प्रोन्नत हो गए हैं l इसकी अधिसूचना कार्मिक विभाग झारखंड सरकार के द्वारा जारी की गई है l अंचल अधिकारी के पद को एसडीएम रैंक में अपग्रेड करते हुए उनकी पदस्थापना अंचल अधिकारी बलियापुर सह एसडीएम बलियापुर के रूप में की गई है l

 बालूमाथ प्रखंड के कोमर गांव निवासी प्रवीण कुमार सिंह एसडीएम (SDM)बन गए हैं। 

ज्ञात हो कि अंचल अधिकारी के रूप में पदस्थापित होने के पूर्व प्रवीण कुमार सिंह झारखंड पुलिस में सब इंस्पेक्टर के रूप में अपनी सेवा दे चुके हैं l

 प्रवीण कुमार सिंह की प्रारंभिक शिक्षा गांव के प्राथमिक विद्यालय, बालूमाथ के सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, राजकीय कृत प्लस टू उच्च विद्यालय बालूमाथ से हुई है l इंटर की पढ़ाई अन्नदा कॉलेज हजारीबाग एवं स्नातक की पढ़ाई जेजे कॉलेज झुमरी तिलैया से हुई है l उन्होंने अर्थशास्त्र (प्रतिष्ठा) से स्नातक किया है l 
कठिन परिश्रम और दृढ़ संकल्प के बल पर उन्होंने जेपीएससी की परीक्षा पास कर उप समाहर्ता के पद पर योगदान किया था और आज यह मुकाम हासिल किया है।

उनकी सफलता से प्रेरित होकर क्षेत्र के युवा खासे उत्साहित हैं। ग्रामीणों और रिश्तेदारों ने मिठाइयाँ बाँटकर खुशी मनाई। प्रवीण कुमार सिंह ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता, गुरुजनों और निरंतर मेहनत को दिया है। इनके पिता *सुरेश सिंह* एक जाने माने फुटबॉलर हैं। जिन्हें बालूमाथ प्रखंड में फुटबॉल के भीष्म पितामह के रूप में जाना जाता है l 


   ज्ञात हो कि प्रवीण कुमार सिंह की पत्नी लातेहार में जिला परिषद उपाध्यक्ष के पद पर निर्वाचित हैं l

प्रवीण कुमार सिंह ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और शुभचिंतकों को दिया है l 
उन्होंने बताया कि सरकार के द्वारा जो भी जवाबदेही दी जाएगी उसे बखूबी निभाने का प्रयास किया जाएगा l 

उनके छोटे भाई पीकेश कुमार सिंह झारखंड सचिवालय में
प्रशाखा पदाधिकारी के पद पर कार्यरत है l 
सरकारी पद पर कार्यरत रहने के बावजूद सामाजिक सरोकारों से जुड़े रहने के कारण प्रवीण की क्षेत्र में अच्छी पहचान है l उनके द्वारा बालूमाथ क्षेत्र के लोगों की समस्याओं का समाधान मुखर होकर की जाती रही है, जिसके कारण क्षेत्र में काफी लोकप्रिय भी है l
उनकी इस सफलता से उनके गांव प्रखंड में हर्ष और गौरव का माहौल है।
प्रवीण कुमार सिंह इससे पूर्व अंचल अधिकारी सिल्ली(रांची), पाटन(पलामू), सरायकेला, कुडू(लोहरदगा), चांहो(रांची), सिमडेगा, अड़की (खूंटी) और चिनिया (गढ़वा) में अपनी सेवा दे चुके हैं l

0 Response to "अंचल अधिकारी बलियापुर बने एसडीएम "

Ads 1

TOP CONTENT

ADS 3

ADS 4