-->
धनबाद मंडल के कोडरमा- न्यू गिरिडीह रेलखंड में चलाया गया सघन टिकट चेकिंग अभियान |

धनबाद मंडल के कोडरमा- न्यू गिरिडीह रेलखंड में चलाया गया सघन टिकट चेकिंग अभियान |


 

  रवि फिलिप्स (ब्यूरो चीफ धनबाद) भानुमित्र न्यूज़🖋️
धनबाद मंडल में बड़े पैमाना पर टिकट चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है | इसी क्रम में दिनांक 15.07.25 को धनबाद मंडल के कोडरमा- न्यू गिरिडीह रेल खंड में टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया । इस जांच अभियान के परिणामस्वरूप 44 यात्रियों को पकड़ा गया जिसमें बिना टिकट यात्रा कर रहे यात्री, बिना उचित प्राधिकार के यात्रा करने वाले यात्री, बिना बुक किये गए सामान के साथ यात्रा कर रहे यात्रीगण शामिल थे | इस दौरान उनसे 11,940 रूपए जुर्माने के रूप में राशि प्राप्त की गई तथा पकड़ें गए यात्रियों को उचित टिकट के साथ यात्रा करने की कड़ी हिदायत दी गई | टिकट जांच अभियान के दौरान स्टेशनों के अनारक्षित टिकट काउंटर पर यात्रियों की काफी भीड़ देखी गई l धनबाद मंडल, पूर्व मध्य रेल यात्रियों को उचित टिकट के साथ प्लेटफार्म में प्रवेश करने की सलाह देता है तथा यात्रियों के पास जिस श्रेणी का टिकट है उसी श्रेणी में यात्रा करने का अनुरोध करता है |    



0 Response to "धनबाद मंडल के कोडरमा- न्यू गिरिडीह रेलखंड में चलाया गया सघन टिकट चेकिंग अभियान | "

Ads 1

TOP CONTENT

ADS 3

ADS 4