सिंदरी के शहरपुरा बाजार में पूर्व मंत्री, दिवंगत सांसद चन्द्रशेखर दुबे उर्फ ददई दुबे की श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया,
मंगलवार, 15 जुलाई 2025
Comment
सिंदरी :दिनांक 15/7/2025 को संध्या में एकीकृत बिहार एवं झारखंड के पुर्व मंत्री पुर्व सांसद स्वर्गीय सांसद चंद्रशेखर दुबे उर्फ ददई दुबे का श्रद्धांजलि सभा शहरपुरा बाजार सिंदरी में आयोजित हुई जिसकी अध्यक्षता कांग्रेस जिला सचिव सुखदेव हांसदा संचालन मुन्ना पांडेय उर्फ विनय कुमार पांडेय किए।। उपस्थित जिला महासचिव दिलीप मिश्रा, बलियापुर पुर्व प्रखंड अध्यक्ष प्रशांत कुमार दुबे, जिला महासचिव पुर्णेंदु सिंह, जिला महासचिव राहुल राज, माले के वरिष्ठ नेता छोटन चटर्जी, सेवा दल बलियापुर प्रखंड अध्यक्ष अश्विनी मंडल समेत उपस्थित श्रद्धालुओं ने ने फुल माला पुष्पांजलि कर ददई दुबे के प्रति कृतज्ञता प्रकट किए।। उपस्थित सबों ने श्रद्धांजलि सभा में अपना अपना विचार प्रकट करके उनकी याद में उनकी आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखें उसके बाद नम आंखों के साथ सभा विसजर्न हुआ।।
कार्यक्रम में सबों ने एक स्वर में ददई अमर रहें का नारा लगाते हुए नम आंखों से श्रद्धांजलि पुष्पांजलि अर्पित करते हुए कहे की ऐसा जमीनी नेता अब दुसरा कोई नहीं हो सकता है ।। वे बिहार झारखंड हीं नहीं बल्कि पुरे भारतवर्ष के नेता थे। उनके निधन से जो रिक्तता शुन्य की स्थिति हुई है वह भर पाना मुश्किल हीं नहीं नामुमकिन है।। ददई दुबे समभाव से सबकी त्वरित मदद करते थे जो अब मुश्किल सा लगता है।। भारत का एक सुपुत्र चला गया जिन्हें भगवान अपने श्री चरणों में स्वर्ग में स्थान प्रदान करें।।
0 Response to "सिंदरी के शहरपुरा बाजार में पूर्व मंत्री, दिवंगत सांसद चन्द्रशेखर दुबे उर्फ ददई दुबे की श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया,"
एक टिप्पणी भेजें