-->
उपायुक्त की पहल पर रघुवर नगर के निवासियों की समस्या का त्वरित हुआ समाधान

उपायुक्त की पहल पर रघुवर नगर के निवासियों की समस्या का त्वरित हुआ समाधान


रवि फिलिप्स (ब्यूरो चीफ धनबाद) भानुमित्र न्यूज़🖋️
 धनबाद:उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी आदित्य रंजन की पहल पर वार्ड नंबर - 23 में स्थित रघुवर नगर के निवासियों की समस्या का त्वरित समाधान कर दिया गया।

इस संबंध में उपायुक्त ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि रघुवर नगर के मुख्य सड़क के किनारे एक ट्रांसफॉर्मर पूरी तरह से खुला पड़ा है। उसमें से तार लटक रहे हैं। बारिश के मौसम में इससे शॉर्ट सर्किट और करंट फैलने की संभावना हो सकती है।

इस पर त्वरित संज्ञान लेते हुए उपायुक्त ने बिजली विभाग को शीघ्र खुले ट्रांसफार्मर को बंद करने का निर्देश दिया। इसके बाद बिजली विभाग ने उक्त स्थान पर पहुंचकर खुले ट्रांसफार्मर, उसके नीचे खुले स्विच व फ्यूज केबिनेट को बंद कर दिया। साथ ही ट्रांसफार्मर के आसपास उगी झाड़ियों को साफ कर दिया।

0 Response to "उपायुक्त की पहल पर रघुवर नगर के निवासियों की समस्या का त्वरित हुआ समाधान"

Ads 1

TOP CONTENT

ADS 3

ADS 4