-->
जैन तीर्थ को पर्यटन स्थल घोषित करने का विरोध:बालाघाट में भी आंदोलन की तैयारी, जन संपर्क में जुटे समाजजन

जैन तीर्थ को पर्यटन स्थल घोषित करने का विरोध:बालाघाट में भी आंदोलन की तैयारी, जन संपर्क में जुटे समाजजन

आदर्श ठाकरे
ब्यूरो चीफ   जिला बालाघाट 

 

बालाघाट सकल जैन समाज 21 दिसंबर को जैन तीर्थ सम्मेद शिखर जी को पर्यटन स्थल बनने को लेकर विरोध दर्ज कराएगा। इसके परिणामस्वरूप बालाघाट जैन समाज के प्रतिष्ठान बंद करने के साथ मौन रैली का आयोजन किया जाएगा। महावीर जयंती उत्सव समती एवं करुणा इंटरनेशनल बालाघाट के युवाओं ने सोमवार को रैली के रूप में दुकान-दुकान पहुंच कर प्रतिष्ठानों कारोबार को 21 दिसंबर को बंद रखने की अपील की है।
इस दौरान श्रेयांश वैद्य, विकल्प चोरड़िया, श्रेयांश सेठिया, दीपक छाजेड़, गजेंद्र चोरड़िया, विशाल बोथरा, अक्षय कांकरिया, संतोष नाहर मयंक नाहर, अभिनव बाफना, कर्ण वैद्य ने समाज की दुकान एवं मेन रोड के घरों में जाकर आह्वान किया है कि 21 दिसंबर को सभी की दुकानें बंद रखें। साथ ही सभी 8:30 बजे महावीर भवन पहुंचे, जहां विशाल मौन पद यात्रा रैली निकली जाएगी। यह रैली कलेक्ट्रेट पहुंचेंंगी जहां प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन कलेक्टर को सौंपा जाएगा।

0 Response to "जैन तीर्थ को पर्यटन स्थल घोषित करने का विरोध:बालाघाट में भी आंदोलन की तैयारी, जन संपर्क में जुटे समाजजन"

Ads 1

TOP CONTENT

ADS 3

ADS 4