
गिट्टी बिछाकर चार किमी सड़क बनाना भूल गए जिम्मेदार, आए दिन हादसे का शिकार हो रहे बाइक चालक
बुधवार, 21 दिसंबर 2022
Comment
आदर्श ठाकरे
ब्यूरो चीफ जिला बालाघाट
हादसे को न्योता दे रहा सड़क:
गिट्टी बिछाकर चार किमी सड़क बनाना भूल गए जिम्मेदार, आए दिन हादसे का शिकार हो रहे बाइक चालक
सड़क निर्माण को लेकर निर्माण एजेंसी की ओर से पिछले चार साल से गिट्टी बिछाकर सड़क का निर्माण करना भूल गए हैं। करीब चार किमी मार्ग पर बिछाई गई गिट्टी के कारण ग्रामीणजनों को आवागमन में बेहद ही कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा हैं। साथ ही तथा बाइक चालक अनियंत्रित होकर हादसे का शिकार हो रहे हैं। कई बार शासन-प्रशासन व जिम्मेदार जनप्रतिनिधियों का ध्यान आकर्षित कराए जाने के बाद भी परिणाम अब तक सिफर ही साबित हुए हैं।
गौण खनिज मद से मिली थी स्वीकृति
जानकारी के अनुसार कटंगी तहसील क्षेत्र में प्रधानमंत्री खनिज क्षेत्र कल्याण कार्यक्रम अंतर्गत गौण खनिज से 4.10 किमी सड़क का निर्माण 1 करोड़ 81 लाख 95 हजार की लागत से किया जाना था। यह सड़क टेकाड़ी से देवथाना, चम्मूटोला होते हुए खैरलांजी को जोड़ने वाला करीब चार किमी लंबा मार्ग हैं।
कोविड के कारण दो साल से बंद हैं काम
ग्रामीणजनों ने कहा कि पहले ठेकेदार ने कोविड-19 के चलते इस सड़क का काम करने में असमर्थता जताई, लेकिन अब दो सालों में केवल सड़क पर बारीक गिट्टी ही बिछ पाई हैं। ग्रामीणों ने बताया कि अभी खेती किसानी का काम चल रहा है, ऐसे में खेत से धान की फसल घर तक लाने में उन्हें बेहद ही परेशानी हो रही है।
मापदंडों की अनदेखी
सड़क निर्माण करने वाले ठेकेदार के ओर से जब सड़क का निर्माण शुरू किया गया, तब गांव के ही किसानों के खेतों की काली मिट्टी सड़क पर डाल दी गई थी। उस दौरान ग्रामीणों ने इस मामले को लेकर विरोध किया था और ठेकेदार ने गलती को सुधार करते हुए बेस कार्य में मुरूम का उपयोग किया। बाद में कोविड 19 के चलते इस सड़क का निर्माण कार्य बंद कर दिया गया हैं। तब से यह सड़क जैसे के वैसे ही पड़ी हैं।
तो टेंडर किया जाए निरस्त
ग्रामीणजनों ने बताया कि निर्माण एजेंसी का तत्काल टेंडर निरस्त कर दिया जाना चाहिए, जबकि ठेकेदार के विरूद्ध अब तक किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की जा सकी हैं। सूत्रों का कहना रहा कि ठेकेदार को राजनीतिक संरक्षण प्राप्त हैं, जिसके चलते निर्माण में देरी की जा रही हैं, जिसको लेकर हर मोड़ पर जनता को परेशानियों से जूझना पड़ रहा हैंं।
0 Response to "गिट्टी बिछाकर चार किमी सड़क बनाना भूल गए जिम्मेदार, आए दिन हादसे का शिकार हो रहे बाइक चालक"
एक टिप्पणी भेजें