-->
राशन दुकान से गेहूं गायब:अफसर बोले- ऊपर से ही नहीं हो रही सप्लाई; कांग्रेस ने दी आंदोलन की चेतावनी

राशन दुकान से गेहूं गायब:अफसर बोले- ऊपर से ही नहीं हो रही सप्लाई; कांग्रेस ने दी आंदोलन की चेतावनी

आदर्श ठाकरे
ब्यूरो चीफ  जिला बालाघाट 



    सरकार के नुमाइंदे भले ही योजनाओं का क्रियान्वयन होने का दावा करते हैं, लेकिन जमीनी हकीकत इसके उलट है। सरकार गरीबों के उत्थान को लेकर कई योजनाएं चला रही है, लेकिन योजनाओं का सही मायने में क्रियान्वयन नहीं हो पा रहा है। आठ महीने से गरीबों की थाली से रोटी पूरी तरह से गायब हो चुकी है, लेकिन जिम्मेदार गरीबों को रोटी मुहैया कराने के लिए कोई पहल नहीं कर पा रहे हैं। वेयर हाउस में गेहूं का भंडारण है, लेकिन इसे पात्र हितग्राहियों को नही दिया जा रहा है। मप्र के कुछ जिले को छोड़ दिए जाएं, तो अन्य जिलों में हर महीने गेहूं का वितरण किया जा रहा हैं। ं
आखिर कहां जा रहा गरीबों के हिस्से का गेहूं

पिछले आठ महीनों से जिले भर के सरकारी उचित मूल्यों की दुकानों से पात्र हितग्राहियों को गेहूं का वितरण नहीं किया जा रहा है। गेहूं के अभाव में स्थानीय बाजार में कालाबाजारी बढ़ गई है। लोगों का कहना है कि उचित मूल्यों की दुकानों से गेहूं नहीं मिलने से उन्हें बाजार से महंगे दामों में गेहूं खरीदना पड़ रहा है। विभागीय अधिकारियों का कहना है कि ऊपर से गेहूं की सप्लाई नहीं होने से उपभोक्ताओं को गेहूं प्रदाय नहीं किया जा रहा है। यक्ष सवाल यह है कि आखिर जिले के उपभोक्ताओं के हिस्से का गेहूं कहा जा रहा हैं। यह लोगों की समझ से परे है।

सिर्फ चावल कर रहे प्रदाय

सरकारी उचित मूल्यों की दुकानों से हितग्राहियों को सिर्फ चावल का वितरण किया जा रहा है। उपभोक्ताओं का कहना रहा कि उन्हें गेहूं की जरूरत होने के बाद भी अप्रैल महीने के बाद से गेहूं नहीं दिया जा रहा है। ऐसी स्थिति में मजबूरी में उन्हें चावल ही लेना पड़ रहा है। विभागीय तौर पर इस संबंध में अब तक किसी प्रकार के सकारात्मक कदम नहीं उठाए जा सके हैं।

30 से 32 रुपए प्रति किलो बिक रहा गेहूं

जिले भर में गेहूं की किल्लत के चलते इन दिनों स्थानीय बाजार में गेहूं 30 से लेकर 32 रुपए किलों के दाम में बिक रहा है। बिचौलिए मनमाने दामों में गेहूं को बेच रहे हैं। जानकारी के अनुसार जिले भर में करीब 2 लाख से ज्यादा पात्र हितग्राही हैं, जिनकी थाली से रोटी गायब हो चुकी है।

कांग्रेस बोली- भाजपा सरकार छीन रही गरीबों का निवाला

इधर, इस मामले में कांग्रेस नेता जिला उपाध्यक्ष का कहना रहा कि केन्द्र और प्रदेश की भाजपा सरकार गरीबों के मुंह से निवाला छीनने का काम कर रहीं है। कांग्रेस नेता शेषराम राहंगडाले ने कहा कि जब कांग्रेस की सरकार थी तो गरीब जनता का पूरा ध्यान रखा जाता था। हर महीने समय पर गरीबों को राशन उपलब्ध होता था, लेकिन इसके विपरीत अब भाजपा की सरकार में यह स्थिति है कि पिछले आठ महीने से बालाघाट जिले की राशन दुकानों से लोगों को गेहूं नहीं मिल रहा है। राहंगडाले ने कहा कि यदि राशन दुकानों में 15 दिन के अंदर गेहूं की सप्लाई नहीं की गई तो गरीब जनता के साथ मिलकर वो राशन दुकानों में ताला लगाओ आंदोलन कर सरकार को जगाने का काम करेंगे।

Related Posts

0 Response to "राशन दुकान से गेहूं गायब:अफसर बोले- ऊपर से ही नहीं हो रही सप्लाई; कांग्रेस ने दी आंदोलन की चेतावनी"

Ads 1

TOP CONTENT

ADS 3

ADS 4