-->
सरकारी अस्पताल में बेच रहे बाजार की दवाएं:किरनापुर स्वास्थ्य केंद्र का नेत्र चिकित्सा सहायक कारूदास भिमटे निलंबित

सरकारी अस्पताल में बेच रहे बाजार की दवाएं:किरनापुर स्वास्थ्य केंद्र का नेत्र चिकित्सा सहायक कारूदास भिमटे निलंबित

आदर्श ठाकरे
ब्यूरो चीफ  जिला बालाघाट 

सरकारी अस्पताल में बेच रहे बाजार की दवाएं:किरनापुर स्वास्थ्य केंद्र का नेत्र चिकित्सा सहायक कारूदास भिमटे निलंबित


सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र किरनापुर में पदस्थ नेत्र चिकित्सा सहायक कारूदास भिमटे को बालाघाट कलेक्टर डॉ गिरीश कुमार मिश्रा ने निलंबित किया है। कारूदास भिमटे अस्पताल में नेत्र रोगियों को बाजार की दवाएं बेच रहे थे। उनका मुख्यालय सिविल अस्पताल लांजी रखा गया है।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र किरनापुर में पदस्थ नेत्र चिकित्सा सहायक कारूदास भिमटे ने  धड़ी निवासी प्रेम कुमार राहंगडाले व हरूलाल पटले को बाजार की दवा बेटी थी। उन्होंने नेत्र रोगी अस्पताल परिसर में स्थित नेत्र रोग कक्ष से Eye Drop Moximax-D, Batch No. MDD2230ED, Mfg Date 09/2022, Exp Date 08/2024 MRP 115 का 100 रुपए प्रति आई ड्रॉप की दर से बेचा था।

इस शिकायत की प्रारंभिक जांच में पुष्टि होने पर नेत्र रोग कक्ष में कारूदास भिमटे नेत्र चिकित्सा सहायक की आलमारी से Eye Drop Moximax, Batch No. MDD22030ED, MRP 115 रुपए के 22 पैकेट, Eye Drop Moximax, Batch No. MXM22004ED, MRP 135 रुपए के 12 पैकेट, Cap. Ultivitol, Batch NoIF21-0736, MRP 110 रुपए के 12 पत्ते एवं Eye Ointment Atropine S Sulphate, Batch No. 7000, MRP 19.87 रुपए के 02 पत्ते जब्त किये गये है।

जांच में पाया गया कि नेत्र चिकित्सा सहायक कारूदास भिमटे द्वारा शासकीय चिकित्सा संस्था में व्यक्तिगत हितलाभ के लिए निजी कारोबार किया जा रहा है। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र किरनापुर के खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ.अखिलेष मराठे ने कारूदास भिमटे को ऐसा कृत्य न करने के लिये समझाइश दी तो भिमटे ने उनके साथ अभद्र व्यवहार किया।

जांच में पाये गये तथ्यों एवं नेत्र चिकित्सा सहायक कारूदास भिमटे द्वारा शासकीय संस्थान से बाजार की दवाएं नेत्र रोगियों को विक्रय करने तथा वरिष्ठ अधिकारी के साथ अभद्र व्यवहार करने के कारण उसे तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।

0 Response to "सरकारी अस्पताल में बेच रहे बाजार की दवाएं:किरनापुर स्वास्थ्य केंद्र का नेत्र चिकित्सा सहायक कारूदास भिमटे निलंबित"

Ads 1

TOP CONTENT

ADS 3

ADS 4