-->
खापा में ग्रामीणों ने किया चक्का जाम

खापा में ग्रामीणों ने किया चक्का जाम

आदर्श ठाकरे
ब्यूरो चीफ  जिला बालाघाट 


जनपद पंचायत वारासिवनी अंतर्गत ग्राम पंचायत खापा में गत दिवस दिसंबर कि सुबह ग्रामीणों के द्वारा खापा से बोदलकसा पहुंच मार्ग पर चक्का जाम कर विरोध प्रदर्शन किया। यह विरोध प्रदर्शन ग्राम पंचायत खापा से बोदलकसा पहुंच मार्ग की जर्जर हालत को लेकर किया गया और शासन से मार्ग के निर्माण की मांग की गई। 
जिसमें ग्रामीणों के द्वारा रोड पर बांस बल्ली पत्थर रखकर स्वयं खड़े होकर रास्ता अवरुद्ध कर दिया गया जिसके कारण खापा से बोदलकसा मार्ग पर स्थित कैप में पहुंचने वाले धान से भरे ट्रकों की लंबी कतार लग गई।
 जिस पर ग्रामीणों का आक्रोश बढ़ता देख मौके पर तत्काल अनुविभागीय अधिकारी राजस्व केसी बोपचे थाना प्रभारी शंकर सिंह चौहान डीएमओ बालाघाट एवं कैप कंपनी के डीएम तत्काल मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों से चर्चा की गयी। 
जिसमे ग्रामीणों के द्वारा उक्त स्थान पर निर्मित स्थिति के बारे में बताया गया कि जिले में धान खरीदी कर उसे डंप खापा कैप में किया जाता है और बड़े-बड़े ट्रक रोजाना यहीं से आना-जाना करते हैं वह जिस मार्ग से आना-जाना करते हैं वह पूरी तरह जर्जर हो चुका है।

क्या सड़को का होगा सुधार:
 ट्रकों के चलने से अत्याधिक धूल उड़ती है जो लोगों के घरों पर घरों के अंदर तक जा रही है जिससे कई लोगों को बीमार भी होना पड़ रहा है वहीं सड़क हादसे में कई बार काल के गाल में समाना पड़ा है। 

जबकि प्रतिदिन 100 से 150 ट्रक रोजाना आवागमन करते हैं साथ ही आगे यहाँ एक प्लांट भी लग रहा है ऐसे में 12 महीना रोड पर बड़े ट्रक चलते हैं वही गांव के बीच में भी वेयरहाउस स्थित है वहां भी रोड जर्जर होने से धूल उड़ रही है। अनाज का रखरखाव सही ढंग से नहीं होने के कारण कीट पतंगों का भी जमावड़ा लगा रहता है और यह समस्या से बहुत पहले से परेशान हैं अब ज्यादा परेशान होने लगे हैं। 
जिसके लिए शासन प्रशासन से अनेकों बार समस्या अवगत करवाई गई है पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है जिसके लिए हमें यह चक्का जाम करना पड़ा और हमारी मांग है कि खापा से बोदलकसा पहुंच मार्ग का गौण खनिज की मदद से निर्माण करवाया जाये।

 जिस पर उपस्थित अधिकारियों के द्वारा ग्रामीणों को रोड जल्द बनाए जाने को लेकर आश्वस्त किया गया जिसके बाद ग्रामीण जिला कलेक्टर बालाघाट डॉक्टर गिरीश मिश्रा के पास अधिकारियों के साथ पहुंचे और कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर समस्या बताई। ग्रामीणों को उनके द्वारा रोड का जल्द निर्माण किए जाने का आश्वासन दिया गया वही वैकल्पिक व्यवस्था के रूप में पानी डालकर धूल शांत करने की व्यवस्था के लिए निर्देशित किया। इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण जन मौजूद रहे।

0 Response to "खापा में ग्रामीणों ने किया चक्का जाम"

Ads 1

TOP CONTENT

ADS 3

ADS 4