
लिखित आश्वासन पर खत्म हुई मजदूरों की हड़ताल
बुधवार, 21 दिसंबर 2022
Comment
आदर्श ठाकरे
ब्यूरो चीफ जिला बालाघाट
परसवाड़ा विधानसभा अंतर्गत आने वाले ग्राम पादरीगंज में डिपो को विस्थापित ना किए जाने की मांग को लेकर पिछले 10 दिनों से जारी आदिवासी मजदूरों की हड़ताल आज सोमवार को लिखित आश्वासन के बाद समाप्त कर दी गई। जहा अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे सभी मजदूर हड़ताल खत्म कर अपने अपने घर चले गए।आपको बताए कि ग्राम पादरीगंज में वन विकास निगम अंतर्गत डिपो को कनकी डिपो में विस्थापित करने की योजना बनाई गई थी जिसके बाद से ही आदिवासी मजदूरों ने इसके विरोध में अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दी थी।
जहां डिपो विस्थापन के विरोध में सैकड़ों आदिवासियों के द्वारा अनिश्चितकालीन हड़ताल में उपस्थित रहकर अपनी इस प्रमुख मांग को लेकर जमकर नारेबाजी की जा रही थी, जिनकी इस हड़ताल को परसवाड़ा पूर्व विधायक मधु भगत ने भी अपना समर्थन दिया था। जहां इस पूरे मामले में राजनीति हावी होती देख आज सोमवार को पादरीगंज डीपो स्थानांतरित न किए जाने का लिखित आश्वासन पत्र हड़ताली कर्मचारियों तक पहुंचाया गया। जहा लिखित में आश्वासन मिलने पर आदिवासी मजदूरों ने पिछले 10 दिनों से जारी अपनी यह अनिश्चितकालीन हड़ताल समाप्त कर दी है।
लिखित आश्वासन की मांग पर अड़े थे हड़ताली मजदूर :
बताया जा रहा है कि पूर्व में वन विकास निगम संभागिय प्रबंधक और मध्य प्रदेश शासन के आयुष एवं राज्यमंत्री रामकिशोर नानो कावरे के द्वारा पादरीगंज डिपो में कार्य करने वाले अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे आदिवासियों से वीडियो कॉल के माध्यम से पादरीगंज डिपो नहीं हटाने को लेकर चर्चा की गई थी, वही परसवाड़ा विधानसभा के पूर्व विधायक मधु भगत के द्वारा भी आश्वस्त किया गया था। लेकिन राज्यमंत्री के दिए गए आश्वासन पर मजदूरों में संतुष्टि नहीं हुए थे। जहा आदिवासी मजदूरों द्वारा डिपो नहीं हटाए जाने को लेकर लिखित में आश्वासन दिए जाने की मांग की जा रही थी। जिसके चलते अनिश्चितकालीन हड़ताल के 10 दिन आज सोमवार को लिखित में आश्वासन देकर मजदूरों की हड़ताल समाप्त कराई गई।
व्हाट्सएप के माध्यम से हड़ताली मजदूरों तक पहुंचाई गई लिखित आश्वासन की कॉपी :
बताया जा रहा है की मध्य प्रदेश वन विकास निगम की तरफ से संचालक सुदीप सिंह लिखित आश्वासन पत्र लेकर मंत्री श्री कावरे के भोपाल कार्यालय पहुंचे ।जहां मंत्री कावरे ने उनकी पूरी बात सुनने के पश्चात पादरी गंज सरपंच निरंजन मरावी के माध्यम से वीडियो कॉलिंग कर हड़ताली मजदूरों से बात की और संचालक सुदीप सिंह से बात करवाई।जिन्होंने मजदूरों से बात कर उन्हें बताया कि पादरी गंज स्थित वन विकास निगम के डिपो को यथावत रखने के निर्देश दिए थे, जिसके तहत उक्त दीपों को यथावत किया गया है। वही मंत्री कावरे ने वीडियो कॉलिंग के माध्यम से हड़ताली मजदूरों को लिखित आश्वासन पत्र दिखाया और उक्त पत्र की कॉपी व्हाट्सएप के माध्यम से हड़ताली मजदूरों तक पहुंचाई । लिखित आश्वासन के बाद मजदूरों ने पिछले 10 दिनों से जारी अपनी अनिश्चितकालीन हड़ताल समाप्त कर दी।
0 Response to "लिखित आश्वासन पर खत्म हुई मजदूरों की हड़ताल"
एक टिप्पणी भेजें