
कोरोना संक्रमण को लेकर बालाघाट प्रशासन सतर्क:कलेक्टर की मौजूदगी में अस्पताल में हुई मॉक ड्रील, लोगों से बचाव की अपील की
शुक्रवार, 30 दिसंबर 2022
Comment
आदर्श ठाकरे,ब्यूरो चीफ
बालाघाट मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मनोज पांडेय ने जिले की जनता से अपील की है कि वे कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सुरक्षा उपाय अपनाए। डॉ. पांडेय ने कहा कि वैश्विक स्तर पर कोरोना के मरीजों की संख्या में निरंतर वृद्धि हो रही है। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, भारत सरकार, नई दिल्ली ने भी इस संबंध में निर्देश दिए है।
जिसके अनुसार बालाघाट जिले में भी जन सामान्य के स्वास्थ्य की सुरक्षा एवं जीवन रक्षा के लिए कोविड-19 कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए सभी व्यक्तियों से अपेक्षा की गई। डॉ. पांडेय ने कहा कि लोग भीड़ वाले स्थानों पर मास्क का उपयोग करें, भीड़ वाले क्षेत्रों में अनावश्यक जाने से बचें और दो गज की सोशल डिस्टेंशिंग का पालन करें।
सेनेटाईजर या साबुन से बार-बार हाथ धोए। कोरोना से संबंधित लक्षण दिखाई देने पर निकटतम स्वास्थ्य केन्द्र या अस्पताल में जाकर चिकित्सक से जांच करायें और चिकित्सक की सलाह के अनुसार होम आईसोलेशन में या अस्पताल में भर्ती होकर अपना उपचार कराए।
जिला चिकित्सालय में की मॉक ड्रील
कोरोना संक्रमण के बढ़ने की आशंका को देखते हुए जिला प्रशासन स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर मुस्तैद हो गया है। इसी कड़ी में आज जिला चिकित्सालय में मॉक ड्रील की गई। प्रभारी कलेक्टर विवेक कुमार की मौजूदगी में की गई इस मॉक ड्रील में अस्पताल में कोरोना संक्रमित मरीज के लाए जाने पर उसे किस तरह से एम्बुलेंस से उतारना है और कैसे मरीज को वार्ड में भर्ती करना है इसका अभ्यास किया गया।
इस दौरान अस्पताल में ऑक्सीजन संयंत्र, ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन और कोरोना संक्रमित मरीजों को भर्ती करने के लिए बनाए वार्ड का भी निरीक्षण किया। इस दौरान पीपीई किट और उपचार के लिए जरूरी औषधियों की जानकारी भी ली गई। इस दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मनोज पांडेय, सिविल सर्जन डॉ संजय धबड़गांव एवं अन्य स्टाफ मौजूद था। प्रभारी कलेक्टर विवेक कुमार ने कोरोना संक्रमित मरीजों के उपचार की सभी व्यवस्थाओं को दुरुस्त रखने के निर्देश दिए।
0 Response to "कोरोना संक्रमण को लेकर बालाघाट प्रशासन सतर्क:कलेक्टर की मौजूदगी में अस्पताल में हुई मॉक ड्रील, लोगों से बचाव की अपील की"
एक टिप्पणी भेजें