
कलेक्टर ने की राईस मिलर्स की बैठक: सीधे सहकारी समितियों से धान उठाने के निर्देश
शनिवार, 24 दिसंबर 2022
Comment
आदर्श ठाकरे
ब्यूरो चीफ जिला बालाघाट
कलेक्टर ने ली राईस मिलर्स की बैठक:
सीधे सहकारी समितियों से धान उठाने के निर्देश, बोले- आपकी समस्या का भी होगा समाधान
भानुमित्र न्यूज/जिला बालाघाट:
बालाघाट कलेक्टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा की अध्यक्षता में 22 दिसंबर को सारटेक्स राईस मिलर्स की बैठक का आयोजन किया गया। धान की मिलिंग के संबंध में चर्चा कर राईस मिलर्स को शासन के पक्ष में अनुबंध कर सीधे सहकारी समितियों से धान का उठाव करने के निर्देश दिए।
बैठक में वारासिवनी एसडीएम केसी बोपचे, जिला विपणन अधिकारी हिरेंद्र रघुवंशी, नागरिक आपूर्ति निगम के जिला प्रबंधक पीयूष माली और राईस मिलर्स उपस्थित रहे।
बैठक में कलेक्टर डॉ. मिश्रा ने कहा कि वे शासन की नीति एवं निर्देशों के अनुरूप अनुबंध कर धान की मिलिंग का कार्य प्रारंभ करें।
राईस मिलर्स की जितनी क्षमता है उसके अनुरूप अधिक से अधिक धान का उठाव कर मिलिंग करें और चावल शासन को प्रदाय करें। राईस मिलर्स की जो भी समस्याएं हैं, उनका निराकरण किया जाएगा। राईस मिलर्स शीघ्र अनुबंध कर सीधे सहकारी समिति केंद्र से धान का उठाव करें।
मिलिंग कर चावल प्रदान करें। कलेक्टर डॉ. मिश्रा ने बैठक में अनुबंध करने के बाद भी धान का उठाव नहीं करने वाले मिलर्स को चेतावनी दी कि अनुबंध का उल्लंघन करने पर कार्रवाई की जाएगी।
राईस मिलर्स ने शीघ्रता से अनुबंध कर धान की मिलिंग की जाएगी तो धान खरीदी केंद्रों में धान के भंडारण की समस्या नहीं होगी। अत: इस कार्य को प्राथमिकता के साथ करें।
बैठक में बताया कि जिले में सारटेक्स वाले 62 राईस मिलर्स है। इनमें से 41 राईस मिलर्स ने 8 लाख 60 हजार क्विंटल धान की मिलिंग कर चावल प्रदान करने के लिए अनुबंध कर लिया है।
मिलिंग के लिए 52 हजार क्विंटल धान का उठाव भी कर लिया है। 21 राईस मिलर्स ने अब तक अनुबंध नहीं किया। अब तक अनुबंध नहीं करने वाले राईस मिलर्स से कहा गया कि वे 2 से 4 दिनों के भीतर अनुबंध कर मिलिंग के लिए धान का उठाव करना प्रारंभ कर दें।
0 Response to "कलेक्टर ने की राईस मिलर्स की बैठक: सीधे सहकारी समितियों से धान उठाने के निर्देश"
एक टिप्पणी भेजें