-->
पहाड़ी के पास दिखे दो तेंदुए

पहाड़ी के पास दिखे दो तेंदुए

आदर्श ठाकरे
ब्यूरो चीफ  जिला बालाघाट 

धानी टोला में पहाड़ी के पास दिखे दो तेंदुए ,,,,,

     भयभीत किसान व ग्रामीण जन खेतों से लौटे वापस ,,, 
भानुमित्र न्यूज़/ वारासिवनी:  जनपद पंचायत वारासिवनी अंतर्गत आने वाले ग्राम सरंडी, सवंगी, बुदबुदा, धानी टोला , बोट्टेझरी , सिरा , नांदगांव, रमरमा, आदि गांव में बाघ, तेंदुए के लगातार आने और पशुओं का शिकार करने से इंग्राम ओके ग्रामीण जन भय का जीवन जी रहे हैं l 
इसी कड़ी में गत दिवस दोपहर में ग्राम पंचायत बुदबुदा के ग्राम धानी टोला की पानी टंकी के पास एक ग्रामीण द्वारा तेंदुए को घूमते देखने का मामला सामने आया है l 
इस संबंध में जानकारी देते हुए जनपद पंचायत वारासिवनी के पूर्व सदस्य पितांबर नागेश्वर ने बताया कि ग्राम धानी टोला निवासी राजकुमार पंचेश्वर का परिवार अपने खेत में रहता है l 
प्रतिदिन की तरह उनका बेटा अखिलेश पंचेश्वर अपने बेटे को आंगनवाड़ी केंद्र धानीटोला में छोड़ने के बाद वापस अपने खेत के लिए लौट रहा था l 
श्री नागेश्वर ने बताया कि जब अखिलेश ग्राम धानी टोला से लगभग 500 मीटर दूर स्थित पहाड़ी जहां पानी टंकी का निर्माण किया गया है के करीब पहुंचा तो उसे मैदान में दुपट्टे वाले तेंदुए घूमते दिखाई दिए जिस पर अखिलेश तेंदुए को देखकर हक्का-बक्का रह गया और उसके अंदर भय का माहौल व्याप्त हो गया l

 उसके बाद उसने शोर मचाया और फिर तेंदुए के चले जाने के बाद ही अपने खेत गया l इस घटना के बाद खेतों में काम करने वाले अपने अपने घर को वापस आ गए वर्तमान समय में किसानों के खेत में उनका अनाज रखा हुआ है धानी टोला की पहाड़ी के पास तेंदू को देखे जाने के बाद किसान तथा ग्रामीण जन दहशत में जी रहे हैं l
और उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि वह इन हिंसक पशुओं को पकड़कर नेशनल पार्क में छोड़ने की व्यवस्था करें l

0 Response to "पहाड़ी के पास दिखे दो तेंदुए"

Ads 1

TOP CONTENT

ADS 3

ADS 4