
रेलवे स्टेशन के पास दिखा बाघ शावक : टहलने निकले युवकों ने लिए फोटो, ग्रामीणों ने रात में निकलना किया बंद
शनिवार, 17 दिसंबर 2022
Comment
तिरोड़ी रेलवे स्टेशन के पास दिखा शावक:टहलने निकले युवकों ने लिए फोटो, ग्रामीणों ने रात में निकलना किया बंद
टहलने निकले युवकों ने लिए फोटो, ग्रामीणों ने रात में निकलना किया बंद l
जिला बालाघाट तिरोड़ी के दुर्गा ग्राउंड में बाघ का शावक देखा गया है। शावक देखकर लोग दहशत में आ गए। इस संबंध में विभागीय तौर पर सूचना दी गई, बाघ शावक की तलाशी को लेकर वन अमले द्वारा अब तक किसी प्रकार के सकारात्मक कदम नहीं उठाए जा सके हैं। लोगों का कहना रहा कि आवासीय क्षेत्र के करीब बाघ शावक यदि विचरण कर रहा है, निश्चित ही आसपास ही मादा बाघ विचरण करने की संभावना है।
यहां वन परिक्षेत्र तिरोड़ी के अंतर्गत तिरोड़ी के दुर्गा मैदान में बुधवार रात बाघ का शावक दिखाई दिया। इसके पहले भी रेलवे स्टेशन के पास बाघ के दिखाई दिया था। लोग डर के कारण रात में घरों से नहीं निकल रहे हैं। बाघ को देखने वाले युवक नितिन बिसेन और आयुष ने रात में खाना खाकर टहलने निकले थे। जब वो तिरोड़ी रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर थे इसी दौरान आवाज सुनाई दी, उन्होंने देखा कि रेलवे स्टेशन के पास तालाब किनारे से बाघ गुजर रहा था। उन्होंने अपने मोबाइल से फोटो लिए।
सुबह नजर आए पैरो के निशान
उन्होंने बताया सुबह जाकर देखा तो बाघ के पैरो के निशान नजर आए। रेलवे स्टेशन के पास तालाब किनारे बाघ के पैरों के निशान भी मिले हैं। जानकारी सामने आने के बाद वन विभाग ने गश्त बढ़ाई हैं और लोगों को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं। रेलवे स्टेशन करीब और दुर्गा ग्राउंड में बाघ दिखाई देने के बाद रेल यात्रियों में भय है। तिरोड़ी से प्रतिदिन सुबह 5 बजे यात्री ट्रेन चलती हैं, जिसमें यात्रियों की संख्या काफी कम रहती है।
पेंच टाइगर रिजर्व से लगे हैं जंगल
विभागीय तौर पर जानकारी के अनुसार तिरोड़ी, गोरेघाट और कटंगी के जंगल सिवनी जिले के पेंच से जुड़े हैं। इससे बाघ, तेंदुआ, चीतल, बायसन, नीलगाय, भालू सहित अन्य वन्य प्राणी इन जंगलों में बहुतायत है, जो विचरण करते हुए खेतों व गांव तक आ जाते हैं। तिरोड़ी में इसके पहले भी चीतल, जंगली शूकर गांव की ओर विचरण करते हुए आ चुके हैं।
गांव में कराई मुनादी
इस मामले में रेंजर एलएल कटरे का कहना रहा कि बुधवार-गुरुवार की रात रेलवे स्टेशन तिरोडी पर बाघ दिखाई दिया है। जिसके बाद पूरे गांव में वाहन में लाउड स्पीकर लगाकर मुनादी कराई गई है। उन्होंने कहा कि ग्रामीणजन सतर्क रहें, बाघ के कहीं पर भी नजर आने पर तत्काल वन विभाग का सूचना दे।
0 Response to "रेलवे स्टेशन के पास दिखा बाघ शावक : टहलने निकले युवकों ने लिए फोटो, ग्रामीणों ने रात में निकलना किया बंद"
एक टिप्पणी भेजें