-->
एसडीपीओ महेशपुर नवनीत ए0 हेम्ब्रम ने पुलिस निरीक्षक कार्यालय का किया निरीक्षण

एसडीपीओ महेशपुर नवनीत ए0 हेम्ब्रम ने पुलिस निरीक्षक कार्यालय का किया निरीक्षण

लव कुमार चौबे, ब्यूरो चीफ

 महेशपुर एसडीपीओ महेशपुर नवनीत ए0 हेम्ब्रम ने शनिवार को महेशपुर पुलिस निरीक्षक कार्यालय का वार्षिक निरीक्षण किया। इस अवसर पर पुलिस निरीक्षक महेशपुर प्रभाग प्रभू सहाय एक्का, एसडीपीओ के रीडर राजीव रंजन भी उपस्थित थे। वार्षिक निरीक्षण के क्रम में एसडीपीओ ने पुलिस निरीक्षक कार्यालय के विभिन्न पंजियों का बारीकी से निरीक्षण किया।
 पंजियों के निरीक्षण के पश्चात अभिलेखों को अद्यतन करने का निर्देश दिया। महेशपुर प्रभाग अंतर्गत पड़ने वाले महेशपुर थाना, पाकुड़िया थाना तथा रद्दीपुर ओपी में  लंबित कांडों का निष्पादन करवाने का निर्देश दिया। अपराध नियंत्रण तथा अनुसंधान नियंत्रण पर विशेष रूप से निगरानी रखते हुए कार्य कराने का निर्देश दिया। निरीक्षण के क्रम में एसडीपीओ ने न्यायालय से कांड में जो अंतिम फैसला आता है, उसमें अंतिम ज्ञापन समर्पित करवाने का निर्देश पुलिस निरीक्षक महेशपुर प्रभाग को दिया।

0 Response to "एसडीपीओ महेशपुर नवनीत ए0 हेम्ब्रम ने पुलिस निरीक्षक कार्यालय का किया निरीक्षण"

Ads 1

TOP CONTENT

ADS 3

ADS 4