
धारदार हथियार एवं पिस्टल से मारकर गंभीर रूप से किया जख्मी, दर्ज हुई शिकायत
शनिवार, 17 दिसंबर 2022
Comment
लव कुमार चौबे, ब्यूरो चीफ , पाकुड़।
महेशपुर के रद्दीपुर ओपी अंतर्गत बांकुड़ा गांव के पास आठ लोगों के द्वारा मिलकर एक व्यक्ति के साथ एकमत होकर लाठी डंडे एवं लोहे का रॉड से जान मारने की नियत से धारदार हथियार एवं पिस्टल से मारकर गंभीर रूप से जख्मी कर देने का मामला प्रकाश में आया है। घटना बीते 16 दिसंबर की है। घटना को लेकर वादी बांकुड़ा गांव निवासी साईफोर शेख ने बीते देर शाम महेशपुर थाना में नथानी गांगड्डा पश्चिम बंगाल गांव निवासी रफीक शेख,जाकिर अली,टोटन प्रमाणिक,मुज्जाकिर शेख,राजू शेख,परवेज शेख,नाजु शेख,श्यामल भुइमली के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज करवाया है। इस संबंध में थाना प्रभारी सुनील कुमार रवि ने बताया कि घटना को लेकर मामला दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है।
0 Response to "धारदार हथियार एवं पिस्टल से मारकर गंभीर रूप से किया जख्मी, दर्ज हुई शिकायत"
एक टिप्पणी भेजें