-->
बीआईटी सिंदरी में एल्युमुनाई..
एसोसिएशन के मदर चैप्टर की बैठक

बीआईटी सिंदरी में एल्युमुनाई.. एसोसिएशन के मदर चैप्टर की बैठक

सिंदरी । बीआईटी सिंदरी में एल्युमुनाई एसोसिएशन के मदर चैप्टर की बैठक शनिवार को हुई। विशेषज्ञों और सेल बर्नपुर के अधिकारियों के परस्पर विचार विमर्श के बाद नये वर्ष में आईओटी आधारित नेशनल सेमिनार निर्णय लिया गया। संस्थान के बीटेक, एमटेक और पीएचडी के छात्रों को सेल बर्नपुर द्वारा इंटर्नशिप और अनुसंधान करने का अवसर प्रदान करने का निर्णय लिया गया। बताया गया कि लाइट डेटा और औद्योगिक संकट के विषय पर अनुसंधान किया जायेगा। फैकल्टी मेंबर को भी एक माह का प्रशिक्षण देने पर निर्णय लिया गया। रणनीतिक प्रबंधन एवं कार्यान्वयन पर चर्चा हुई। मौके पर एल्मुनाई एसोसिएशन के अध्यक्ष अमित राय, सचिव उमेश शाह, सह सचिव पवन ओझा तथा बीआईटी निदेशक डा. डीके सिंह थे। एल्युमीनाई सेल द्वारा बेटी पढ़ाओ छात्रवृत्ति के तहत सत्र 2022-23 के लिए छात्राओं का चयन किया गया। एल्युमुनाई सेल के अध्यक्ष हर्ष प्रताप सिंह, टेक्निकल अध्यक्ष शुभाकर सुमन, कंवेनर स्नेहा सन्नी, अर्पिता चौधरी, सुशांत शेखर, राजहंस राज बैठक को सफल बनाने में सहयोगी रहे ।

0 Response to "बीआईटी सिंदरी में एल्युमुनाई.. एसोसिएशन के मदर चैप्टर की बैठक"

Ads 1

TOP CONTENT

ADS 3

ADS 4