-->
रेल परिचालन में शॉर्टकट सिस्टम नहीं अपनाएँ - डी के पांडेय...
 मौके पर ईसीआरकेयू द्वारा  पंकज कुमार का विदाई सम्मान

रेल परिचालन में शॉर्टकट सिस्टम नहीं अपनाएँ - डी के पांडेय... मौके पर ईसीआरकेयू द्वारा पंकज कुमार का विदाई सम्मान

Dhanbad:पंकज जमीन से जुड़े व्यक्तित्व रहे हैं. विभिन्न अवसरों पर उनकी मानवीय मूल्यों का दर्शन हुआ है जिससे अधीनस्थ रेलकर्मियों को मानसिक तनाव से उबरने में सहयोग मिला है. उनकी सदाशयता भरे व्यवहार से सभी रेलकर्मियों में और भी अधिक समर्पण के साथ अपनी सेवा देने की भावना स्वत: जागृत हो जाती है. उनके कार्यकाल में धनबाद मंडल ने राजस्व अर्जित करने में पूरे देश में नया कीर्तिमान स्थापित किया है. हमें गर्व है कि इस मंडल को  पंकज कुमार जैसे ऊर्जावान अधिकारी मिले जिन्होंने परिचालन सहित रेलवे कर्मचारियों के कल्याण क्षेत्र में भी अपना अद्भुत योगदान दिया है. 

                उक्त बातें ईसीआरकेयू के केन्द्रीय अध्यक्ष सह धनबाद मंडल के पी एन एम प्रभारी  डी के पांडेय ने कहीं. वे शनिवार संध्या को रेलवे ऑडिटोरियम में आयोजित संरक्षा संगोष्ठी सह विदाई समारोह में उपस्थित रेलवे अधिकारियों और परिचालन विभाग के स्टेशन प्रबंधकों, सेक्शन कंट्रोलर और यातायात निरीक्षकों की सभा को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने संरक्षा संबंधित अपनी बात रखते हुए कहा कि यहाँ उपस्थित सभी रेलकर्मियों के अनथक परिश्रम से ही धनबाद मंडल ने माल लदान व उतराव में अनोखा रिकॉर्ड बनाया है. परंतु रेल परिचालन का कार्य करने के समय कभी भी शॉर्टकट सिस्टम का प्रयोग नहीं करेंगे क्योंकि यह कार्यरत कर्मचारियों सहित यात्रियों और अन्य परिसंपत्तियों के लिए खतरनाक सिद्ध हो सकता है. 

              इस विशेष समारोह का प्रारंभ सभी उपस्थित रेलवे अधिकारियों और ईसीआरकेयू के अध्यक्ष डी के पांडेय तथा अपर महामंत्री मो ज़्याऊद्दीन द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया.  मंच संचालन श्री मुकेश कुमार ने किया. कॉम पांडेय ने निवर्तमान वरीय मंडल यातायात प्रबंधक पंकज कुमार को पुष्पगुच्छ देकर उनके नये पद पर प्रतिनियुक्ति के लिए शुभकामनाएं प्रकट की. मो ज़्याऊद्दीन ने वर्तमान वरीय मंडल यातायात प्रबंधक श्री अंजय तिवारी को पुष्पगुच्छ देकर  नये पदभार ग्रहण करने पर उनका स्वागत किया. समारोह में अपर मंडल रेल प्रबंधक  आशीष कुमार, वरीय मंडल संरक्षा अधिकारी  मनीष सौरभ तथा अन्य पदाधिकारी एवं ईसीआरकेयू के अपर महामंत्री मो ज़्याऊद्दीन, केन्द्रीय कोषाध्यक्ष सह जोनल सेक्रेटरी ओ पी शर्मा तथा प्रेम कार्यालय प्रभारी सोमेन दत्ता, राजीव रंजन, बी बी सिंह, सुबोध तिवारी, संजय कुमार, विजय सहाय, इंद्रजीत सिंह,अशोक कुमार, सहित कई रेलकर्मी उपस्थित रहे.

0 Response to "रेल परिचालन में शॉर्टकट सिस्टम नहीं अपनाएँ - डी के पांडेय... मौके पर ईसीआरकेयू द्वारा पंकज कुमार का विदाई सम्मान"

Ads 1

TOP CONTENT

ADS 3

ADS 4