-->
सिंदरी तथा आसपास के बेरोजगार के हित के लिए एक सभा रखी गई जिसमें पूर्व मेयर धनबाद नगर निगम तथा श्रीमती आसनी सिंह उपस्थित हुई

सिंदरी तथा आसपास के बेरोजगार के हित के लिए एक सभा रखी गई जिसमें पूर्व मेयर धनबाद नगर निगम तथा श्रीमती आसनी सिंह उपस्थित हुई

  ​रवि फिलिप्स  (ब्यूरो चीफ धनबाद)

Sindri :आज दिनांक 18.12. 2022 को डोमगढ एनएसी मैदान में सिंदरी तथा आसपास के बेरोजगार के हित के लिए एक सभा रखी गई जिसमें मुख्य अतिथि माननीय श्रीमती पूर्व मेयर धनबाद नगर निगम तथा श्रीमती आसनी सिंह उपस्थित हुई तथा बेरोजगार नौजवानों को संबोधित करते हुए एच यू आर एल मैनेजमेंट से इस विषय पर जल्द से जल्द मुलाकात करने की बात कही तथा किसी को बेरोजगार नहीं रखा जाएगा स्थानीय युवाओं ने श्रीमती इंदू सिंह जी का फूल और माला पहनाकर भव्य स्वागत किया मौके पर राकेश सिंह संजय तिवारी छोटे ठाकुर सत्येंद्र सिंह निर्मल राय शक्ति राजभर केदार शर्मा अनिरुद्ध सिंह मुन्ना दुबे विकास सिंह समसुद्दीन खान बिहारी कुमार गुड्डू आलम गणेश सिंह तारक जितेन मलिक अजय सिंह जगदीश बावरी अभिषेक बाजपेई आदि उपस्थित थें।

0 Response to "सिंदरी तथा आसपास के बेरोजगार के हित के लिए एक सभा रखी गई जिसमें पूर्व मेयर धनबाद नगर निगम तथा श्रीमती आसनी सिंह उपस्थित हुई"

Ads 1

TOP CONTENT

ADS 3

ADS 4