यहां के मजदूरों को विनोद बाबू से प्रेरणा लेकर संघर्ष में उतरना ही उनकी सच्ची श्रद्धांजलि होगी : सुंदर लाल महतो
रविवार, 18 दिसंबर 2022
Comment
रवि फिलिप्स (ब्यूरो चीफ धनबाद)
सिंदरी, 18 दिसंबर
सीटू से संबद्ध ठेका मजदूर यूनियन सिंदरी की ओर से कल्याण केन्द्र सिंदरी में विनोद बिहारी महतो के स्मरण दिवस पर विचार गोष्ठी आयोजित की गई।
मुख्य अतिथि बिहार कोलियरी कामगार यूनियन के केंद्रीय सचिव सुंदर लाल महतो ने कहा कि झारखंड में किसान और मजदूरों का शोषण व्यापक पैमाने पर हो रहा है, यहां के मजदूर यहां पर कार्य नहीं मिलने के कारण अन्यत्र पलायन कर रहे है, इसलिए किसान और मजदूरों को विनोद बाबू से प्रेरणा लेकर शोषण के खिलाफ कड़ा संघर्ष करना होगा। विचार गोष्ठी की अध्यक्षता काली सेन गुप्ता ने किया तथा विचार गोष्ठी को विकास कुमार ठाकुर, श्यामा पद मंडल, गोपाल राय, योगेंद्र महतो, सूर्य कुमार सिंह, राम लाल महतो, शिबू राय, राम प्रसाद महतो आदि ने संबोधित किया।
0 Response to "यहां के मजदूरों को विनोद बाबू से प्रेरणा लेकर संघर्ष में उतरना ही उनकी सच्ची श्रद्धांजलि होगी : सुंदर लाल महतो"
एक टिप्पणी भेजें