
शिक्षक ने की छात्र की पिटाई:अंग्रेजी पढ़ते नहीं आई तो स्टंप से पीटा
रविवार, 18 दिसंबर 2022
Comment
आदर्श ठाकरे ब्यूरो चीफ
शिक्षक ने की छात्र की पिटाई:अंग्रेजी पढ़ते नहीं आई
तो स्टंप से पीटा, प्राथमिक उपचार के बाद जबलपुर रेफर
खबर सिवनी जिले कि,,
सिवनी जिले के आदिवासी बाहुल्य विकासखंड घंसौर के झिंझरई शासकीय माध्यमिक शाला में पदस्थ शिक्षक प्रमोद चौधरी पर आरोप लगे हैं कि उन्होंने 6वीं क्लास के बच्चे की जमकर पिटाई की। शिक्षक ने छात्र को स्टंप से इस कदर पीटा कि बच्चा गंभीर घायल हो गया। बमुश्किल घर पहुंचा, जिसके बाद परिजनों ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई।
अंग्रेजी पढ़ने में हुई थी गलती
पीड़ित छात्र के मुताबिक, उससे अंग्रेजी पढ़ने में कुछ गलती हो गई थी। जिसके बाद शिक्षक प्रमोद चौधरी ने उसे स्टंप से सिर पर मारते हुए लात घूसों की बारिश कर दी। जिसके बाद छात्र घायल हो गया। घायल होने के बाद परिजनों ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराने का निर्णय लिया। फिलहाल छात्र के घंसौर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद जबलपुर रेफर कर दिया है। जहां उसका इलाज जारी है।
लोगों में आक्रोश
इस पूरे मामले में ग्रामीणों ने माध्यमिक शाला झिंझरई के सामने एकत्रित होकर शिक्षक के खिलाफ प्रदर्शन किया। जबकि मामले की सूचना के बाद बीआरसीसी संदीप उपाध्यक्ष ने मौके पर पहुंचकर बच्चों के बयान दर्ज किया। दिन भर चले घटनाक्रम के बाद आरोपी शिक्षक को निलंबित कर दिया गया है। बीआरसीसी घंसौर संदीप उपाध्याय का कहना है कि पूरे मामले की जांच की गईं। जांच प्रतिवेदन वरिष्ठ अधिकारियों को भेजा जा है।
0 Response to "शिक्षक ने की छात्र की पिटाई:अंग्रेजी पढ़ते नहीं आई तो स्टंप से पीटा"
एक टिप्पणी भेजें