-->
केबीसी जूनियर' में सिवनी के शिवाक्ष:अमिताभ बच्चन के सामने हॉट सीट पर बैठेंगे, 3 लाख 20 हजार रुपए के सवाल का देंगे जवाब

केबीसी जूनियर' में सिवनी के शिवाक्ष:अमिताभ बच्चन के सामने हॉट सीट पर बैठेंगे, 3 लाख 20 हजार रुपए के सवाल का देंगे जवाब

आदर्श ठाकरे                          ब्यूरो चीफ 

केबीसी जूनियर' में सिवनी के शिवाक्ष:अमिताभ बच्चन के सामने हॉट सीट पर बैठेंगे, 3 लाख 20 हजार रुपए के सवाल का देंगे जवाब

सिवनी
सिवनी जिले के रहने वाले शिवाक्ष शुक्ला महानायक अमिताभ बच्चन के सामने हॉट सीट पर बैठेंगे। शिवाक्ष का चयन 'कौन बनेगा करोड़पति जूनियर' कार्यक्रम में हुआ है। शिवाक्ष केंद्रीय विद्यालय कक्षा 9वीं के छात्र है।शिवाक्ष ने बताया कि उनके पिता प्रशांत शुक्ला ने केबीसी में जाने के लिए काफी प्रयास किया। जबसे केबीसी की शुरुआत हुई, तबसे उनके पिता इसे देख रहे हैं। पिता की लगन बेटे की काम आ गई।
केबीसी में शिवाक्ष को अमिताभ ने लगाया गले

शिवाक्ष ने बताया कि जब केबीसी में उसका नाम आया तब वह बहुत भावुक हो गए। इसके बाद महानायक अमिताभ बच्चन ने उन्हें गले लगा लगाकर हौसला बढ़ाया। पिता प्रशांत शुक्ला का कहना है कि शिवाक्ष बचपन से ही थोड़ा चुलबुला है और शरारती है। जैसे-जैसे उसकी उम्र बढ़ती जा रही है, वह अपने कार्य और पढ़ाई के प्रति काफी गंभीर होते जा रहा है। मेरे बीमार होने के कारण अब वो ज्यादा ही समझदार हो गया है। उसका मुझसे लगाव भी ज्यादा है।

पिता हुए बीमार, तो हुआ गंभीर

शिवाक्ष का कहना है कि मेरे पिता से जब में कोई चीज मांगता था तो वे लेकर देते थे। कुछ समय से उनका स्वास्थ्य खराब रहने लगा। उन्हें सिर की एक गंभीर बीमारी हो गई। इसके बाद उन्हें नागपुर रेफर किया। यहां लंबे समय तक वे एडमिट रहे। जहां लाखों रुपए उनके उपचार में लग गए। तब से मैं उनकी मदद करना चाहता था और उनका सपना पूरा करने में लग गया।

अमिताभ बच्चन ने पूछा- क्या करेंगे इतनी धनराशि का?

शिवाक्ष ने बताया कि वो इस कौन बनेगा करोड़पति के इस एपिसोड में 3 लाख 20 हजार रुपए के पड़ाव तक पहुंच चुके है। इस पर उनसे अमिताभ बच्चन ने पूछा कि आप इस धनराशि का क्या करेंगे। इस पर शिवाक्ष ने कहा कि इसे मैं अपने पिता के सपने पूरे करने में लगाऊंगा।


कोरोना काल मे संगीत के माध्यम से लोगों को किया जागरूक

शिवाक्ष को संगीत में रुचि है। जिसके चलते उन्होंने संगीत के क्षेत्र में कई पुरस्कार जीते। शिवाक्ष ने कोरोनाकाल के दौरान कोरोना से बचाव को लेकर गीत गाया था, यह गीत काफी लोगों ने पसंद किया। इसमें लोगों को कोरोना से सावधानी बरतने का संदेश दिया।

ये है शिवाक्ष का पारिवारिक बैकग्राउंड

शिवाक्ष 15 वर्ष के हैं, जो केंद्रीय विद्यायल में कक्षा नवमी में पढ़ते हैं। इनकी माता सुधा शुक्ला एक शिक्षिका हैं। जिसके कारण शुवाक्ष का लगाव बचपन से ही पढ़ाई के ओर रहा। शिवाक्ष के पिता प्रशांत शुक्ला पेशे से एक मीडियाकर्मी हैं। शिवाक्ष के बड़े भाई शास्त्रीय संगीत में रुचि रखते हैं। जिसके चलते कम उम्र में इन्होंने और बड़े भाई ने शास्त्रीय संगीत सीखा।


शिवाक्ष सबसे लाडला

शिवाक्ष की मां सुधा कहती है कि मेरे दोनों बच्चे प्रिय हैं। वो मेरा कहना भी मानते हैं, लेकिन ताड़ी में दोनों की तुलनात्मक बात करूं बड़ा बेटा ज्यादा गंभीर और समझदार है। शिवाक्ष सबसे लाडला है। शिवाक्ष की इस उपलब्धि ने जिले को गौरवान्वित किया। जिले का नाम रोशन किया।

0 Response to "केबीसी जूनियर' में सिवनी के शिवाक्ष:अमिताभ बच्चन के सामने हॉट सीट पर बैठेंगे, 3 लाख 20 हजार रुपए के सवाल का देंगे जवाब"

Ads 1

TOP CONTENT

ADS 3

ADS 4