-->
सांप ने पिता-पुत्र को डसा, बेटे की मौत:जीवन के लिए संघर्ष कर रहा पिता

सांप ने पिता-पुत्र को डसा, बेटे की मौत:जीवन के लिए संघर्ष कर रहा पिता

आदर्श ठाकरे                     ब्यूरो चीफ

जहरीले सांप ने पिता-पुत्र को डसा, बेटे की मौत:जीवन के लिए संघर्ष कर रहा पिता; रात में सोते समय हादसा

बालाघाट के वार्ड 23 बावनथडी कॉलोनी में बुधवार रात विधायक गौरीशंकर बिसेन के निवास के पीछे रहने वाले पिता-पुत्र को जहरीले सांप ने डस लिया। इसमें 10 साल के पुत्र की मौत हो गई व पिता जीवन के लिए संघर्ष कर रहा है। उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
पिता-पुत्र खाना खा कर जमीन पर सोए हुए थे। इसी दौरान रात्रि करीब 12 बजे किसी अज्ञात जहरीले सांप ने उन्हें डस दिया था। उन्हें गुरुवार को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इस दौरान आज 16 दिसंबर को पुत्र शिवम चचाने (10) की उपचार के दौरान मौत हो गई। पिता रवि शंकर चचाने जीवन मौत से संघर्ष कर रहा है। इसकी हालत गंभीर बताई गई है। जिसका जिला अस्पताल में उपचार जारी है। सर्पदंश के बाद पिता पुत्र को काफी देर तक उपचार के लिए अस्पताल नहीं लाने से समय पर उपचार नहीं मिला। जिसके कारण सांप का जहर उनके शरीर में ज्यादा फैल गया। उसके कारण 10 साल के शिवम की मौत हो गई और उसे बचाया नहीं जा सका।

0 Response to "सांप ने पिता-पुत्र को डसा, बेटे की मौत:जीवन के लिए संघर्ष कर रहा पिता"

Ads 1

TOP CONTENT

ADS 3

ADS 4