-->
बाइक सवार हुआ जख्मी

बाइक सवार हुआ जख्मी

लव कुमार चौबे, ब्यूरो चीफ, पाकुड़।

महेशपुर (पाकुड़): महेशपुर- गुमामोड़ मुख्य सड़क के आनंदपुर गांव के पास मंगलवार देर शाम ट्रैक्टर की लाइट के कारण असंतुलित होकर सड़क पर गिर जाने से बाइक चालक बाबुलाल सोरेन 23 वर्ष नारगीटोला गांव निवासी गंभीर रुप से जख्मी हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही संध्या गश्ती में निकले थाने के जेएसआइ पुनीत कुमार गौतम ने घटना स्थल पहुंच कर जख्मी युवक को प्राथमिक उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महेशपुर पहुंचाया। 
जहां प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ. सुनील कुमार किस्कू ने स्वास्थ्य कर्मी अजय कुमार के साथ मिलकर उसका प्राथमिक उपचार किया। जख्मी बाबुलाल सोरेन के सिर पर लगी अंदरूनी गंभीर चोट की स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया। जख्मी युवक के परिजन उसे लेकर बेहतर इलाज के लिए लेकर पश्चिम बंगाल चले गए। पुलिस ने घटना स्थल से ट्रैक्टर तथा बाइक को जब्त कर लिया है।

0 Response to "बाइक सवार हुआ जख्मी"

Ads 1

TOP CONTENT

ADS 3

ADS 4