
कटंगी विधानसभा चुनाव 2023, में भाजपा से किसे मिलेगी टिकट ?
रविवार, 1 जनवरी 2023
Comment
आदर्श ठाकरे,ब्यूरो चीफ
2023 विधानसभा चुनाव के लिए बालाघाट जिले की एक दिलचस्प सीट कटंगी विधानसभा क्षेत्र की भी रहेगी l और इस क्षेत्र में सीधा मुकाबला कांग्रेस और बीजेपी के बीच में होता है l
इन दोनों पार्टियों के लिए अपने उम्मीदवार चयन करना इतना आसान भी नहीं होता है l 2023 विधानसभा चुनाव के लिए लगभग 8 से 9 माह का समय रह गया है और इसी बीच दोनों पार्टियों के संभावित उम्मीदवार जनता के बीच जाकर अपने पक्ष में माहौल लाने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं l
तीन नाम है जनता के बिच चर्चित:
वर्तमान में गौरव पारधी, सागर बिसेन, विक्रम केडी देशमुख तीनों नेता भाजपा के कर्मठ कार्यकर्ता है ,यह तय कर पाना थोड़ा मुश्किल है कि बीजेपी की टिकट किसे मिलेगी ?
क्या सीएम शिवराज जी निभा पाएंगे अपना वादा?
2018 वारासिवनी विधानसभा चुनाव में जनता की पहली पसंद गौरव जी थे , और उन्हें भाजपा से सीट नहीं मिली थी ,जिसके चलते हुए बागी होकर निर्दलीय चुनाव लड़े l
लेकिन बाद में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय शिवराज सिंह चौहान, वारासिवनी की चुनावी आयोजित सभा में पहुंचकर उन्होंने गौरव पारधी को दिलासा दिलाया, के आने वाले 2023 विधानसभा चुनाव में भाजपा से टिकट वारासिवनी विधानसभा में गौरव पारधी को मिलेगी l
और मुख्यमंत्री जी ने भाजपा समर्थित प्रत्याशी डॉक्टर योगेंद्र निर्मल जी को समर्थन दिलवाया था l ऐसा करने पर परिणाम भी सामने आए थे जिसके चलते बीजेपी को कड़ी हार का सामना करना पड़ा था l
वर्तमान परिस्थिति में देखा जाए तो गौरव पारधी वारासिवनी विधानसभा एवं कटंगी विधानसभा दोनों क्षेत्र में मेहनत कर रहे हैं l जिससे यह प्रतीत होता है कि इन दोनों विधानसभा में से किसी एक विधानसभा से श्री गौरव जी को टिकट मिलना तय है l
जिसके लिए अथक प्रयास भी किया जा रहा है l।
अगर बात करें हम कटंगी विधानसभा क्षेत्र की तो :
यहां भाजपा से गजब 2018 विधानसभा चुनाव में श्री केडी देशमुख जी को वर्तमान विधायक रामलाल सहारे से लगभग 10000 वोटों से हार मिली थी l जिसके चलते देखा जा रहा है कि क्रिकेट डी जी के सुपुत्र विक्रम देशमुख जी 2023 विधानसभा चुनाव की तैयारी कर रहे हैं , और अब पिताजी के भरोसे टिकट लाने के लिए आश्वस्त दिखाई दे रहे हैं,
लेकिन कटंगी क्षेत्र में पूर्व विधायक के सुपुत्र होने के अलावा जितनी लोकप्रियता श्री विक्रम देशमुख जी की होनी चाहिए थी , वह जमीनी स्तर पर कुछ कम ही नजर आ रही है, अगर भाजपा इन्हें टिकट देती है तभी जनता इन्हे हाथों-हाथ स्वीकार कर पाएगी, यह बात संदेह के घेरे में हैं l
इसे विधानसभा क्षेत्र में एक और नाम जो जोर शोर से गूंज रहा है सागर बिसेन, जो भाजपा के सर्वमान्य नेता बालाघाट विधायक गौरीशंकर बिसेन के करीबी माने जाते हैं , यह भी भाजपा के कार्यकर्ता है और 2023 विधानसभा सीट हासिल करने के लिए यह भी अथक प्रयास कर रहे हैं , और वर्तमान में कटंगी क्षेत्र में सघन जनसंपर्क कर रहे हैं l
बात करें कटंगी विधानसभा की जनता की तो जनता में वर्तमान परिस्थिति में भाजपा की बात करें तो तो जनता का कहना है कि भाजपा से गौरव पारधी जो लगातार जन चर्चा में लगे हुए हैं और सघन जनसंपर्क अभी कर रहे हैं l
अगर भाजपा कटंगी विधानसभा क्षेत्र की सीट गौरव पारधी को देती है तो निश्चित ही कटंगी विधानसभा क्षेत्र में बीजेपी की प्रचंड जीत होगी l देखना यह है कि वारासिवनी ने विधानसभा का असली हकदार कौन होगा l
वर्तमान परिस्थिति में देखा जाए तो वारासिवनी विधानसभा का भविष्य में कोई भाजपा से कर्मठ नेता दिखाई नहीं दे रहा है जो जनता की उम्मीदों पर खरा उतरे , वारासिवनी विधानसभा क्षेत्र में भी गौरव पारधी जी चर्चित में है l
0 Response to "कटंगी विधानसभा चुनाव 2023, में भाजपा से किसे मिलेगी टिकट ? "
एक टिप्पणी भेजें