
कनपटी पर गोली मारकर बुजुर्ग की हत्या:
रविवार, 1 जनवरी 2023
Comment
आदर्श ठाकरे, ब्यूरो चीफ
परिजनों को न तो किसी के आने की आहट हुई, न गोली चलने की आवाज सुनाई दी
बालाघाट जिले के किरनापुर थानांतर्गत साकड़ीटोला बोरवन निवासी 64 वर्षीय सदाराम सिरसाम की शनिवार रात गोली मारकर हत्या कर दी गई।
बुजुर्ग को नींद में कनपटी पर गोली मारी गइ। घटन की जानकारी परिजनों को रविवार की सुबह लगी।
लांजी के एसडीओपी दुर्गेश आर्मो ने बताया कि बोरवन निवासी सदाराम परिवार सहित शनिवार की रात लगभग 12 बजे भोजन करके विश्राम कर रहे थे।
परिवार में पांच लोग हैं। सुबह जब सदाराम के भाई की पत्नी पार्वती बाई उठी तो उसने देखा की जेठ सदाराम की हत्या हो गई, और उसका शव खून से लथपथ है। तत्काल पुलिस को सूचना दी गई।
मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा कि सदाराम की हत्या कनपटी से गोली मारकर की गई है। जबकि रात्रि में 12 बजे के बाद से परिजनों को न तो किसी के आने की आहट हुई, न ही गोली चलने की आवाज सुनाई दी।
अब पुलिस का मानना है कि या तो हत्या करने वाला कोई ग्रामीण हो सकता है, या फिर नक्सली भी इसमें शामिल हो सकते हैं।
पुलिस ने शव बरामद कर मामले में मर्ग कायम किया है। शाम 5 बजे तक मृतक का पोस्टमार्टम नहीं हो पाया है। शव को किरनापुर हास्पिटल में पीएम के लिए लाया गया। पोस्टमार्टम उपरांत पुलिस ने हत्या को लेकर नक्सली एवं गैर नक्सली हत्या को लेकर जांच किए जाने की जानकारी दी है।
0 Response to "कनपटी पर गोली मारकर बुजुर्ग की हत्या:"
एक टिप्पणी भेजें