-->
पूर्व मध्य रेल, धनबाद में हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया गणतंत्र दिवस,
मंडल रेल प्रबंधक धनबाद, श्री आशीष बंसल ने किया झंडोत्तोलन

पूर्व मध्य रेल, धनबाद में हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया गणतंत्र दिवस, मंडल रेल प्रबंधक धनबाद, श्री आशीष बंसल ने किया झंडोत्तोलन

 रवि  फिलिप्स  (ब्यूरो चीफ धनबाद)

गणतंत्र दिवस के अवसर पर दिनांक 26.01.2023 को  रेलवे स्टेडियम ,धनबाद  में गणतंत्र दिवस समारोह काफी हर्षोल्लास से मनाया गया । इस अवसर पर   मंडल रेल प्रबंधक श्री आशीष बंसल द्वारा झंडोत्तोलन

 किया गया एवं राष्ट्रध्वज को सलामी दी गयी । स्काउट्स एंड गाईड के सदस्यों ने भी राष्ट्रीय धुन बजाकर राष्ट्रीय ध्वज की सलामी दी । इसके उपरांत उन्होंने रेल सुरक्षा बल एवं स्काउट्स एंड गाईड के सदस्यों के परेड का निरीक्षण किया । उन्होंने रेलकर्मियों, रेल उपयोगकर्ताओं, मीडिया प्रतिनिधियों सहित सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनायें दी । 


इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक, वरीय मंडल कार्मिक अधिकारी, वरीय मंडल सुरक्षा आयुक्त एवं अन्य उच्चाधिकारीगण उपस्थित थे । साथ ही पूर्व मध्य रेल के यूनियन/एसोशिएसन संगठन के पदाधिकारी, अधिकारी एवं रेलकर्मी भी उपस्थित थे । पूर्व मध्य रेल, धनबाद महिला कल्याण संगठन की अध्यक्ष सहित अन्य सदस्यायें भी गणतंत्र दिवस समारोह में उपस्थित थीं । 


समारोह में उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को संबोधित करते हुए मंडल रेल प्रबंधक महोदय ने पूर्व मध्य रेल, धनबाद द्वारा प्राप्त उपलब्धियों का संक्षिप्त विवरण भी प्रस्तुत किया । गणतंत्र दिवस की संध्या पर कार्यालय एवं स्टेशन  परिसरों को तिरंगे के रंग की लाईटिंग में सराबोर भी किया गया।

0 Response to "पूर्व मध्य रेल, धनबाद में हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया गणतंत्र दिवस, मंडल रेल प्रबंधक धनबाद, श्री आशीष बंसल ने किया झंडोत्तोलन"

Ads 1

TOP CONTENT

ADS 3

ADS 4