सिंदरी में मनाया गया गणतंत दिवस समारोह..ऑल इंडिया एफसीआई वीएसएस वेलफेयर एसोसिएशन ने उच्च अधिकारी को जनता के बीच सम्मानित किया ,
रवि फिलिप्स (ब्यूरो चीफ धनबाद)
सिंदरी: गणतंत्र दिवस समारोह का मुख्य आयोजन खाद कारखाना एफसीआईएल सिंदरी यूनिट द्वारा स्थानीय कल्याण केन्द्र में आयोजित किया गया जिसमे मुख्य अतिथि एफसीआईएल के ओएसडी सुरेन्द्र सिंह शेखावत ने झंडोत्तोलन किया और पैरेड की सलामी लिया। परेड में सुरक्षा विभाग, गृह रक्षा वाहिनी, डीनोबिली स्कूल, सरस्वती विद्या मंदिर, मदर टेरेसा और केके स्कूल, एनसीसी सिंदरी की कुल 11प्लाटूनों ने भाग लिया जिसमे छात्राओं की टीम भी शामिल थी। बैंड का प्रदर्शन व राष्ट्रगान सरस्वती विद्या मंदिर सिंदरी के बच्चों ने तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम डीनोबिली स्कूल के बच्चों ने प्रस्तुत किया। इस मौके पर सिंदरी सेन्ट्रल स्पोर्ट्स क्लब के खिलाड़ियों को विभिन्न खेलों में राष्ट्रीय स्तर पर विजेता बनाने पर उन्हें सम्मानित किया गया। समारोह का एंकरिंग एफसीआईएल सिंदरी के पूर्व कर्मी शंकर पाण्डेय ने किया। वही एफसीआईएल के यूनिट प्रभारी यूसी गौड़,देवदास अधिकारी, सुनील कुमार सिन्हा,
आदि थे। वही पहली बार ऑल इंडिया FCI,VSS एम्पलाइज वेलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने एफसीआई के किसी उच्च अधिकारी श्री एसएस शेखावत को सार्वजनिक रूप से जनता के बीच सम्मानित किया , पूर्व में
उन्होंने बहुत सारी VSS कर्मियों की आवास संबंधित लंबित मांगों को स्वीकार किया एसोसिएशन ने हर साल की तरह अपने गणतंत्र दिवस सेंट मेरी स्कूल मैं भी मनाया जहां अध्यक्ष सेवा सिंह ने झंडा तोलन किया और सेंट मेरी स्कूल के बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया
0 Response to "सिंदरी में मनाया गया गणतंत दिवस समारोह..ऑल इंडिया एफसीआई वीएसएस वेलफेयर एसोसिएशन ने उच्च अधिकारी को जनता के बीच सम्मानित किया ,"
एक टिप्पणी भेजें