पूरे धनबाद में विधि व्यवस्था की गिरती हुई स्थिति के विरोध में मशाल जुलूस
Sindri:धनबाद नगर निगम के यूजर चार्ज का तुगलकी फरमान और सिंदरी और पूरे धनबाद की गिरती हुई विधि व्यवस्था के विरुद्ध में फेडरेशन ऑफ धनबाद जिला चेंबर ऑफ कॉमर्स के आवाहन पर आज चेंबर के 55 इकाइयों ने मशाल जुलूस अपने-अपने क्षेत्र में निकाला और निगम के इस तुगलकी फरमान और पूरे जिला में गिरती विधि व्यवस्था के विरुद्ध में चरणबद्ध आंदोलन का बिगुल फूंका जिसमें सिंदरी चेंबर ऑफ कॉमर्स के सदस्यों ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और एक मशाल जुलूस शहरपुरा शिव मंदिर के समीप से लेकर नेहरू मैदान तक सैकड़ों की संख्या में निकलकर इसका विरोध किया। तुगलकी फरमान क्वार्टर्स में 50 से ₹80 प्रति माह दुकानों का 200 से लेकर 1500 रुपए नर्सिंग होम का ₹5000 ठेला बालों का फुटपाथ के दुकानदारों का ₹200 प्रति माह और भी अन्य क्षेत्रों में यूजर चार्ज लगाने और वसूलने के का विरोध पूरे धनबाद व्यापारियों के द्वारा किया जा रहा है। साथी सिंदरी शहर में गिरती हुई विधि व्यवस्था और अपराधियों का बढ़ता हुआ हौसला चोरो और चेन स्नेचिंग के हो रहे तेजी से घटना कर सिंदरी पुलिस को चुनौती दी जा रही है पर पुलिस के हांथ खाली है, साथ ही पूरे धनबाद में विधि व्यवस्था की गिरती हुई स्थिति के विरोध में भी यह मशाल जुलूस था। इस मशाल जुलूस सचिव दीपक कुमार दीपू शामिल नहीं हो पाए उनकी बड़ी बहन नीलम कुमार का भागलपुर में 29/01/23 निधन होगया उन्हें भागलपुर जाना पड़ा। आज इन सदस्यों ने मशाल जुलूस बासुकीनाथ सिंह पवन शर्मा, दिलीप रिटोलिया,धनंजय, धीरज वर्मा, जय गुरु ,राजू चौधरी ,महेंद्र गुप्ता, मणि भूषण सिंह ,मोदी ,धीरज वर्मा, रवि वर्मा भरत गोस्वामी ,मोहम्मद अंसारी मधु भूषण सिंह ,संदीप गुप्ता पवन सिंह, अरुण सिंह, उमेश प्रसाद,अरुण झा, प्रकाश चौरसिया, सीमित सिंह ,कृष्णा अग्रवाल, दामोदर गुप्ता, दिलीप मनजीत सिंह उप्पल विजय ,सुनील भगत प्रमोद अग्रवाल महेंद्र गुप्ता दीपक डे पवन शर्मा, विमल, और भी सैकड़ों सदस्यों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।
0 Response to "पूरे धनबाद में विधि व्यवस्था की गिरती हुई स्थिति के विरोध में मशाल जुलूस"
एक टिप्पणी भेजें