
उपायुक्त ने जसीडीह इंडस्ट्रियल एरिया का निरीक्षण कर इफको एवं जिला स्तर के अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश
सोमवार, 30 जनवरी 2023
Comment
■ इंडस्ट्रियल एरिया में की जाने तैयारियों के साथ विधि व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था, यातायात व्यवस्था को लेकर उपायुक्त ने अधिकारी व पुलिस पदाधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश....*
मुन्ना कापरी, देवघर।
उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी व पुलिस अधीक्षक सुभाष चंद्र जाट ने जसीडीह इंडस्ट्रियल एरिया में इफको की नैनो यूरिया लिक्विड खाद की फैक्ट्री हेतु आवंटित स्थल का निरीक्षण कर की जाने वाली तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान उपायुक्त ने की जाने विभिन्न तैयारियों की समीक्षा करते हुए इफको व संबंधित विभाग के अधिकारियों को आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिया।
इसके अलावे निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने इफको को जियाडा से जसीडीह इंडस्ट्रियल एरिया के लिए 20 एकड़ आवंटित भूमि पर चल रही विभिन्न तैयारियों का निरीक्षण करते हुए विधि व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था, यातायात व्यवस्था को लेकर इफको के अधिकारियों, जिला स्तर के अधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों को आपसी समन्वय के साथ ससमय सभी कार्यों को पूर्ण करने का निर्देश दिया। आगे उपायुक्त ने इफको के जेजीएम (नैनो) प्लांट हेड अमरकांत चौधरी एवं राजीव रंजन के साथ जसीडीह इंडस्ट्रियल एरिया में इफको को आवंटित स्थल का निरीक्षण करते हुए चल रहे कार्यों व की जाने वाली तैयारियों पर बिंदुबार चर्चा करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिया।
इस दौरान उपरोक्त के अलावा इफको के वरीय अधिकारी, नगर आयुक्त शैलेंद्र कुमार लाल, डीआरडीए निर्देशक परमेश्वर मुंडा, इफको के जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रवि कुमार, डीएसपी सुमित कुमार कार्यपालक अभियंता विद्युत, कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, प्रखंड विकास पदाधिकारी जितेंद्र यादव, थाना प्रभारी जसीडीह विक्रम प्रताप, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी रोहित कुमार विद्यार्थी एवं इफको व संबंधित विभाग के अधिकारी, पुलिस पदाधिकारी आदि उपस्थित थे।
0 Response to "उपायुक्त ने जसीडीह इंडस्ट्रियल एरिया का निरीक्षण कर इफको एवं जिला स्तर के अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश"
एक टिप्पणी भेजें