-->
राज्य अलग हुए 22 साल हो गया है फिर भी सही तरीके से कानून नहीं बना पा रही है:- लोबिन

राज्य अलग हुए 22 साल हो गया है फिर भी सही तरीके से कानून नहीं बना पा रही है:- लोबिन

लॉरेन्स कोल, बरहेट।
मैं गुरुजी का सच्चा सिपाही हूँ और पार्टी के विरोध में नहीं बोलता हूं, जो चुनाव के दौरान झामुमो का चुनावी वादा था। 
उसी को लेकर मैं सरकार को आईना दिखा रहा हूँ। उक्त बातें साहिबगंज ज़िले के बरहेट प्रखंड के भोगनाडीह में एक दिवसीय उपवास कार्यक्रम में विधायक लोबिन हेम्ब्रम ने कहीं। उन्होंने कहा कि सरकार अलग राज्य बने हुए 22 साल गुजर गया है, लेकिन सरकार अभी तक सही तरीके से कानून नहीं बना पा रही है, चाहे 1932 का ख़ातियान हो,नियोजन नीति हो या ओर। 
 विधायक लोबिन हेंब्रम के द्वारा एक प्रोग्राम का आयोजन किया गया जिसमें बरहेट विधानसभा और बुरी विधानसभा के सभी पब्लिक को निमंत्रण दिया ताकि ज्यादा संख्या में प्रोग्राम में शामिल होकर 1932 खतियान आधारित चर्चा को सफल बनाएं और साथ ही  माननीय विधायक  ने संबोधित करते हुए कहा की हमारे जल जंगल को बचाना हमारा कर्तव्य है और संबोधित करते हुए कहा अपना हकदार की लड़ाई मैं पीछे नहीं हटना बल्कि डटकर सामना करना हैं ।

0 Response to "राज्य अलग हुए 22 साल हो गया है फिर भी सही तरीके से कानून नहीं बना पा रही है:- लोबिन"

Ads 1

TOP CONTENT

ADS 3

ADS 4