
वारासिवनी विधानसभा के ग्राम रेंगाटोला में अयोजित भागवत कथा पुराण में उपस्थित हुए भाजपा नेता: मनोज टेंभरे
बुधवार, 15 फ़रवरी 2023
Comment
आदर्श ठाकरे, ब्यूरो चीफ
संपर्क सूत्र:7723084586
देखिए पुरी ख़बर
ग्राम रेंगाटोला में ग्रामवासियों के अथक प्रयासों और मेहनत, भक्तिभाव से ग्राम में भागवत कथा पुराण का आयोजन किया गया है l जहां पर गत रात्रि वारासिवनी विधानसभा के ग्राम रेंगाटोला में अयोजित भागवत कथा पुराण में भाजपा नेता श्री मनोज टेंभरे जी उपस्थित हुए l
श्री मनोज टेंभरे ने भागवत कथा का महत्व बताकर सनातन धर्म के प्रति जागरूक होने के लिए ग्राम वासियों को अवगत कराया l
और उन्होने कहा की
आज की इस भाग दौड़ भरी जिंदगी में लोगों के पास पूजा पाठ के लिए समय का अभाव हो गया है, जो कि सही नहीं है। मानव जीवन में भागवत कथा का बड़ा ही महत्व है। कथा सुनने से मोक्ष की प्राप्ति होती है तथा मन का शुद्धिकरण होता है। प्रत्येक मनुष्य को भागवत की संपूर्ण कथा का श्रवण करना चाहिए।
भागवत से भक्ति एवं भक्ति से शक्ति की प्राप्ति होती है तथा जन्म जन्मांतर के सारे विकार नष्ट होते हैं। शुद्धिकरण होता है। प्रतिदिन हमें अपनी व्यस्त दिनचर्या से प्रभु भक्ति के लिए समय अवश्य निकालना चाहिए। भागवत कथा सुनने से जन्म जन्मांतर के पाप धुल जाते हैं।
0 Response to "वारासिवनी विधानसभा के ग्राम रेंगाटोला में अयोजित भागवत कथा पुराण में उपस्थित हुए भाजपा नेता: मनोज टेंभरे "
एक टिप्पणी भेजें