-->
अनुपम शर्मा, महाप्रबंधक, पूर्व मध्य रेल द्वारा
बाढ़ थर्मल पावर से जुड़ी कोल कनेक्टिविटी परियोजनाओं के कार्य प्रगति का किया गया निरीक्षण

अनुपम शर्मा, महाप्रबंधक, पूर्व मध्य रेल द्वारा बाढ़ थर्मल पावर से जुड़ी कोल कनेक्टिविटी परियोजनाओं के कार्य प्रगति का किया गया निरीक्षण

रवि फिलिप्स  (ब्यूरो चीफ धनबाद)

DHANBAD :पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक  अनुपम शर्मा द्वारा आज 14.02.2023 को बाढ़ थर्मल पावर को निर्बाध कोयले की आपूर्ति से जुड़ी परियोजनाओं का निरीक्षण किया गया । महाप्रबंधक  द्वारा आज सबसे पहले ग्रैंड कॉर्ड सेक्सन के गया स्टेशन के पास बंधुआ-पैमार के मध्य 12.3 किमी लंबे निर्माणाधीन आरओआर (रेल ओवर रेल) का निरीक्षण किया गया । महाप्रबंधक  द्वारा बंधुआ स्टेशन का भी निरीक्षण किया गया । इसके उपरांत महाप्रबंधक  द्वारा बंधुआ-राजगीर रेलखंड के मध्य रेल पटरियों, पुल-पुलियों एवं संरक्षा से जुड़े अन्य मानकों का निरीक्षण किया गया । निरीक्षण के अंत में उन्होंने पटना-हावड़ा मुख्य लाइन पर स्थित बख्तियारपुर के पास 4.6 किमी लंबे निर्माणाधीन आरओआर का भी निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान महाप्रबंधक  ने दोनों आरओआर को निर्धारित लक्ष्य पर पूरा करने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए । 


विदित हो कि बाढ़ थर्मल पावर तक कोयले की सुगम पहुंच हेतु 13.07 किमी लंबे बंधुआ-पैमार सरफेस ट्रायंगल एवं 19 किमी लंबे करनौती-बख्तियारपुर सरफेस ट्रायंगल का निर्माण कार्य पूरा कर इसकी कमीशनिंग की जा चुकी है तथा दोनों जगह आरओआर           (रेल ओवर रेल) का निर्माण कार्य प्रगति पर है । इन दोनों आरओआर का निर्माण कार्य पूरा हो जाने के उपरांत बाढ़ स्थित थर्मल पावर प्लांट तक कोयला का परिवहन निर्बाध गति से हो सकेगी ।

0 Response to "अनुपम शर्मा, महाप्रबंधक, पूर्व मध्य रेल द्वारा बाढ़ थर्मल पावर से जुड़ी कोल कनेक्टिविटी परियोजनाओं के कार्य प्रगति का किया गया निरीक्षण"

Ads 1

TOP CONTENT

ADS 3

ADS 4