
श्री श्री मारुति नंदन महायज्ञ एवं वार्षिक गणेश मेला में पहुंचे भाजपा के कई पदाधिकारी गणपति बाबा के चरणों में माथा टेका।
मंगलवार, 14 फ़रवरी 2023
Comment
बेरमो ( बोकारो):
फुसरो नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत ढोरी बस्ती सौतारडीह स्थित स्वयं प्रकट बाबा गणपति धाम में श्री श्री मारुति नंदन महायज्ञ एवं वार्षिक गणेश मेला के छठे दिन मंगलवार को श्रद्धालुओं का परिक्रमा करने के लिए भीड उमड़ी। यहां सुबह से यज्ञ स्थल की परिक्रमा करने दूर दराज से श्रद्धालु पहुँचे और पूजा अर्चना कर परिक्रमा किया। यहाँ बाबा गणपति धाम में धर्म के प्रति लोगों की आस्था बढ़ती जा रही है। मेला अध्यक्ष बैजनाथ महतो ने बताया कि ढोरी बस्ती सौतारडीह में स्व. चमारी गिरि के खेत में 21 दिसंबर 1992 को भगवान गणेश की आकृति वाली शिला मिली थी। इसे किसी चरवाहे ने देखा था। चर्चा पूरे गांव में फैल गयी और भीड़ जुट गयी थी। इसके बाद से श्रद्धालु गणेश की मूर्ति मान कर इसकी पूजा करने लगे। यही शिला सिद्धि विनायक गणेश के रूप में गणपतिधाम में प्रतिष्ठित है। मुख्य रूप से उपस्थित मेला समिति के अध्यक्ष बैजनाथ महतो, भाजपा फुसरो नगर मंडल महामंत्री दिनेश कुमार ने अपने सभी मित्रगण के साथ मंदिर पहुंचकर गणपति बाबा के चरणों में माथा टेका एवं चढ़ावा चढ़ा कर प्रसाद ग्रहण किया।उपस्थित शंकर सिन्हा, मनोज कुमार, भाजपा नेता जितेंद्र सिंह, पत्रकार राजेश कुमार गुप्ता, सह मेला प्रभारी दीपक कुमार गिरि, संयोजक गिरिराज गिरि, गिरिधारी महतो, पुजारी शिव शंकर पांडेय के अलावा अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।
0 Response to "श्री श्री मारुति नंदन महायज्ञ एवं वार्षिक गणेश मेला में पहुंचे भाजपा के कई पदाधिकारी गणपति बाबा के चरणों में माथा टेका। "
एक टिप्पणी भेजें