-->
जैनामोड़ चैम्बर ऑफ कॉमर्स की हुई बैठक,15 फरवरी से अनिश्चितकालीन, सभी खाद्यान्न दुकानें रहेगी बन्द

जैनामोड़ चैम्बर ऑफ कॉमर्स की हुई बैठक,15 फरवरी से अनिश्चितकालीन, सभी खाद्यान्न दुकानें रहेगी बन्द

      शिवनारायण,    संवाददाता जरीडीह।
               जरीडीह प्रखंड के जैनामोड़ स्थित चैम्बर ऑफ कॉमर्स कार्यालय में, कृषि शुल्क के विरोध में फेडरेशन ऑफ झारखण्ड चैम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इण्डस्ट्रीज रांची, के आह्वान पर 15 फरवरी से राज्यव्यापी अनिश्चितकालीन खाद्यान्न की सभी दुकानें बंद कराने को लेकर, चैम्बर ऑफ कॉमर्स जैनामोड़ के अध्यक्ष संजय सिंह की अध्यक्षता में बैठक की गई।बैठक में तुपकाडीह,टांड़बालीडीह व बहादुरपुर सहित अन्य जगहों पर खाद्यान्न सब्जी,फल, पशुपालक कृषि उत्पादन करने वाले किसान उपभोक्ता को भी इस काला कानून का विरोध करने में शामिल करने का निर्णय लिया गया तथा सभी दुकानदारों को पूर्व घोषित बन्दी कार्यक्रम की जानकारी देने के लिए सभी जगह पोस्टर चिपकाने का निर्णय लिया गया। इसके साथ ही,जैनामोड़ चौक पर कृषि मंत्री बादल पत्रलेख का पुतला दहन करने का भी निर्णय लिया गया। बैठक में उपाध्यक्ष रमापति पांडेय ने कहा कि ये सभी व्यापारियों का मान या स्वाभिमान का प्रश्न है, यदि सरकार को टैक्स ही लेना है, तो दो प्रतिशत GST में ही जोड़कर ले लें।सह सचिव सह काष्ठ व्यापारी राजेन्द्र तिवारी ने कहा कि इस काला कानून को सरकार अविलंब वापस लें। कोषाध्यक्ष नवीन गर्ग ने कहा कि जबतक सरकार इस किसान विरोधी, व्यापारी विरोधी, उपभोक्ता विरोधी कानून को वापस नहीं ले लेती है तबतक, सभी व्यापारियों    को जागरूकता के साथ एकजुट होकर आन्दोलन  जारी रखने की जरूरत है। मौके पर सचिव पन्नालाल जयसवाल, रमापति पांडेय, राजेन्द्र तिवारी, नवीन गर्ग, सुरेश प्रसाद, दिनेश वर्णवाल, संजीव कुमार, निवास महतो, विजय प्रसाद गुप्ता, अनिल वर्णवाल,राजु बुधिया, जितेन्द्र कुमार, प्रकाश प्रसाद आदि उपस्थित थे।

0 Response to "जैनामोड़ चैम्बर ऑफ कॉमर्स की हुई बैठक,15 फरवरी से अनिश्चितकालीन, सभी खाद्यान्न दुकानें रहेगी बन्द"

Ads 1

TOP CONTENT

ADS 3

ADS 4