-->
गोमिया सीओ कपिल कुमार  को माकपा ने सौंपा मांगपत्र

गोमिया सीओ कपिल कुमार को माकपा ने सौंपा मांगपत्र

             बोकारो जिला ब्यूरो चीफ जे एम रंगीला की रिपोर्ट 
                         बोकारो जिले के गोमिया प्रखंड में ब्याप्त जनता की जन समस्याओ से संबधित एक मांग पत्र भारत की कम्युनिष्ट पार्टी माक्सवादी गोमिया प्रखंड कमिटी के नेतृव में गोमिया के प्रखंड विकास पदाधिकारी को सोंपा गया। इस कार्यक्रम का नेतृव राज्य सचिवमंडल सदस्य रामचंद्र ठाकुर राज्य कमिटी सदस्य श्याम सुंदर महतो कर रहे थे।गोमिया प्रखंडसचिव राकेश कुमार ने जानकारी देते हुये बताया कि गोमिया अंचल में जनता की अनेको समस्याएं ब्याप्त है उन्होने  कहा कि 2020 मेंही झारखंड सरकार केभू -राजस्व विभाग सेगैरमजरूआ जमीन की रूकी हुयी रशीद निर्गत करने हेतु आदेश जारी हुआ है लेकिन लगभग तीन वर्ष बीत जाने के बाद भी आजतक गोमिया अंचल में गैरमजरूआ जमीन का रशीद नहीं कट रहा है साथ साथ  गोमिया अंचल के अधिन जमीन संबंधी अनेको समस्याएं आनलाइन करने में आ रही है जिसे लेकर गोमिया की जनता काफी परेशान है उन्होने कहा कि ओएन जीसी आईईएल  सी,सी,एल टी,टी,पी,एस ललपनिया के विस्थापितों का मुआवजा संबंधी समस्या आज भी ब्याप्त है।वर्तमान में अगस्त माह से ग्रीन कार्डधारियों  का राशन आंवटन नहीं होने सेउन्हे राशन नहीं मिला है इस कारण से हजारो परिवार सही से भोजन नहींकर पा रहे है।उन्होने कहा कि यदि इस मांगपत्र पर सकारात्मक पहल नहीं किया गया तो हम एक बडा जन आंदोलन करने को बाध्य होंगे।इस कार्यक्रम में माकपा नेता विनय महतो लखनमहतो विनय स्वर्णकार भोला स्वर्णकार योगेंद्र प्रजापति अजय कुमार गौतम पांडे टेकलाल गोस्वामी शंकर प्रजापति भीम महतो शंकर यादव पूरन मांझी सुगन यादव अश्विनी कुमार चमन प्रजापति सहित दर्जनो लोग मौजूद थे।

0 Response to "गोमिया सीओ कपिल कुमार को माकपा ने सौंपा मांगपत्र "

Ads 1

TOP CONTENT

ADS 3

ADS 4