
विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर कैम्प लगाया गया
शनिवार, 4 फ़रवरी 2023
Comment
माननीय राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली एवं माननीय उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशानुसार चलाये जा रहे विधिक साक्षरता मिशन के अनुपालन में तथा माननीय जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अलीगढ डाॅ0 बब्बू सारंग के दिशा निर्देशन में आज दिनांक 03-02-2023 को संध्या 06-30 बजे से राजकीय औद्योगिक एवं कृषि प्रदर्शनी अलीगढ में लाल ताल पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अलीगढ द्वारा प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष 2023 में भी विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का एक कैम्प कार्यालय लगाया गया है जिसका उदघाटन माननीय जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अलीगढ डाॅ0 बब्बू सारंग जी के कर कमलो द्वारा किया गया।
उदघाटन के दौरान श्री अहमद उल्ला खाॅन प्रधान न्यायाधीश, परिवार न्यायालय, अलीगढ, श्री उपेन्द्र कुमार, अध्यक्ष, स्थायी लोक अदालत अलीगढ, श्री मनोज कुमार अग्रवाल, प्रथम अपर जिला जज/नोडल अधिकारी राष्ट्रीय लोक अदालत अलीगढ, मुख्य चिकित्साधिकारी, अलीगढ, दोनो वार एसोसियेशन के अध्यक्ष, महासचिव तथा समस्त अधिवक्तागण, मध्यस्थ अधिवक्तागण, पराविधिक स्वंय सेवकगण, प्राधिकरण कार्यालय के कार्यालय स्टाॅफ उपस्थित आये। उपस्थित आये जन मानस को डाॅ0 बब्बू सारंग जिला न्यायाधीश, अलीगढ द्वारा अपने सम्बोधन में कहा की आप इस कैम्प कार्यालय के माध्यम से अपने विधिक अधिकारों, विधिक विषयों तथा विधिक सेवा कार्यक्रमों की जानकारी प्राप्त कर सकते है और लाभ प्राप्त कर सकते है इस कैम्प कार्यालय पर प्रतिदिन पराविधिक स्वंय सेवकगण, पैनल अधिवक्तागण, स्टाॅफ उपस्थित रहकर आपको विधिक जानकारी उपलब्ध करायेंगे।
आज के इस कार्यक्रम का संचालन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अलीगढ के सचिव श्री दिनेश कुमार नागर द्वारा किया गया।
उक्त सूचना जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अलीगढ के सचिव श्री दिनेश कुमार नागर द्वारा दी गयी।
0 Response to "विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर कैम्प लगाया गया"
एक टिप्पणी भेजें