गोल्फ ग्राउंड पहुंचे उपायुक्त व एसएसपी, झामुमो स्थापना दिवस की तैयारियों व सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया
शनिवार, 4 फ़रवरी 2023
Comment
रवि फिलिप्स (ब्यूरो चीफ धनबाद)
धनबाद : 4 फरवरी को झारखंड मुक्ति मोर्चा का 51वां स्थापना दिवस मनाया जाएगा. समारोह का आयोजन धनबाद के गोल्फ ग्राउंड में किया जा रहा है. शुक्रवार को उपायुक्त एवं एसएसपी ने गोल्फ ग्राउंड का निरीक्षण किया.समारोह की तैयारियों एवं सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. मौके पर झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय सदस्य अमितेश सहाय, केंद्रीय सदस्य डॉक्टर नीलम मिश्रा, कंसारी मंडल सहित झामुमो के अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.समारोह को लेकर पंडाल और मंच निर्माण का कार्य जारी है.इस बार कार्यक्रम में बदलाव करते हुए कार्यक्रम दिन के 12 बजे से शुरू होकर शाम 4 बजे तक समापन करने का निर्णय पार्टी ने लिया है.
कार्यक्रम में सीएम हेमंत सोरेन, पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष दिशोम गुरु शिबू सोरेन, समेत झारखंड सरकार के मंत्री शामिल होंगे।
0 Response to "गोल्फ ग्राउंड पहुंचे उपायुक्त व एसएसपी, झामुमो स्थापना दिवस की तैयारियों व सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया"
एक टिप्पणी भेजें